कबीर मिशन समाचार ,
पवन परमार,
देवास,
2 मई 2022 , सोनकच्छ। माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रभात कुमार मिश्रा प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास, निहारिका सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास के मार्गदर्शन में अरविन्द कुमार गोयल द्वितीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति सोनकच्छ द्वारा रविवार को अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर ग्राम अरनिया जागीर में एल&टी कंस्ट्रक्शन प्रायवेट लिमिटेड के परिसर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सैय्यद गुलाम अब्बास रिजवी द्वारा किया गया।
शिविर में न्यायाधीश अरविन्द कुमार गोयल द्वारा श्रमिकों को संबोधित करते हुए नालसा एवं सालसा की योजनाओं, निःशुल्क विधिक सहायता, श्रमिको के श्रम कानून, सरकार की विभिन्न श्रमिक योजनाओं, श्रमिकों के अधिकार व संरक्षण आदि कानून संबंधी जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथितियों द्वारा श्रम दिवस पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम के दौरान श्रमिकों को कंपनी के द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया । इस अवसर न्यायाधीश स्वाति बजाज प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड सोनकच्छ, एल&टी कन्सट्रक्शन प्रायवेट लिमिटेड एवं नर्मदा विकास प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारीगण लेबर इंस्पेक्टर देवास, बीपीएम स्वास्थ्य विभाग सोनकच्छ, श्रमिकगण, विधिक सेवा कर्मचारी, पैरालीगल वालेंटियर आदि उपस्थित थे।