देवास शिक्षा

तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा आयोजित विधिक साक्षरता शिविर

कबीर मिशन समाचार। जिला ब्यूरो चीफ़, पवन परमार, जिला देवास

सोनकच्छ। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रभात कुमार मिश्रा प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास व निहारिका सिंह सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास व अरविन्द कुमार गोयल द्वितीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति सोनकच्छ के मार्गदर्शन में न्यायाधीश स्वाती बजाज प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठखंड सोनकच्छ द्वारा दिनांक 30अप्रैल को उपजेल सोनकच्छ का निरीक्षण एवं उपजेल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में बंदियों की समस्याएं सुनी एवं विधिक सहायता, बंदियों के अधिकार, प्ली बारगेनिंग, स्वच्छता, पढाई, योग आदि के बारे में जानकारी दी गई। जेल प्रशासन द्वारा जेल बंदियों को दी जा रही सुविधाओं जैसे भोजन, वस्त्र, चिकित्सा, मनोरंजन के साधन, परिवारजनों से मुलाकात, किन बंदियों के पास विधिक सहायता की ओर से अधिवक्ता नियुक्त है

व किनके पास नहीं आदि के बारे में सहायक जेल अधिक्षक से जानकरी ली गई। अवसर पर सहायक उपजेल अधिक्षक एस.एस. रणावत, जेल स्टॉफ, जेलबन्दी विधिक सेवा कर्मचारी उपस्थित रहें।

About The Author

Related posts