कबीर मिशन समाचार। जिला ब्यूरो चीफ पवन परमार, जिला देवास
सोनकच्छ। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड सोनकच्छ द्वारा शनिवार को श्री कोटेश्वर धाम कोठडा में शंकराचार्य जी के प्रकोटउत्सव पर उन्हें सभी ने नमन किया कोटेश्वर धाम में एकात्मक पर्व पर मुख्य अतिथि श्री स्वामी नित्यानंद जी महाराज एवं जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक देवेंद्र शर्मा की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया अतिथियों द्वारा आदिगुरु शंकराचार्य जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
महंत श्री स्वामी जी ने आदि गुरु शंकराचार्य जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहां कि आप साक्षात शिव के अवतार थे आपने परमेश्वर के विभिन्न रूपों से लोगों को अवगत कराया आपने अपने जीवन मैं ऐसे कार्य किए जो बहुत ही सराहनीय है और भारत की अमूल्य धरोहर के रूप में आज भी है आपने हिंदू धर्म को बहुत ही खूबसूरती से अलग अलग अंदाज में निखारा है अनेक भाषाओं में ज्ञान का प्रकाश फैलाया है।
विभिन्न मठों की स्थापना की इसी के साथ कई उपनिषद भी लिखें आदिगुरु शंकराचार्य जी एक ऐसे व्यक्तित्व वाले महापुरुष थे जिन्होंने मानव जाति को ईश्वर की वास्तविकता का अनुभव कराया आदिगुरु शंकराचार्य जी का जन्म 788 ईस्वी में केरल के कालूडी गांव में हुआ था आपकी रूचि शुरू से अध्यात्मिक क्षेत्र में रही है।
जिसके चलते सांसारिक जीवन से कोई मोह नहीं था आपको गीता उपन्यास उपनिषद वेदों और शास्त्रों का स्व ज्ञान प्राप्त था जिसे आपने पूरे विश्व में फैलाया। इस अवसर जिला समन्वयक देवेंद्र शर्मा द्वारा भी संबोधित किया गया।
उन्होंने कहा कि जन अभियान परिषद द्वारा पूरे प्रदेश में शंकराचार्य जी की जयंती का पखवाड़ा के रूप में प्रदेश में मनाया जा रहा है शंकराचार्य जी की जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने चार मठों की स्थापना की वेदांत मठ, ज्योर्तिमठ, गोवर्धन मठ,
और शारदा मठ उन्होंने कहा कि आदिगुरु शंकराचार्य जी ने अपने जीवन मे इतना कुछ लिखा और बहुत अच्छे संदेश दिए जिसे हर कोई गम्भीरता से सोचे और अपने जीवन मे उतारे आदिगुरु शंकराचार्य जी ने बहुत ही कम उम्र में अपने कार्यो के माध्यम से अपने जीवन के उद्देश्य को पूरा किया।
कार्यक्रम का संचालन विकाशखण्ड समन्वयक मानसिंह मालवीय द्वारा किया गया कार्यक्रम के इस अवसर पर CMCLDP कार्यक्रम के सभी छात्र/छात्राएँ, कोरोना वॉलिंटियर्स, नवांकुर, प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारी उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे।