कबीर मिशन समाचार खरगोन से विशाल भमोरिया की रिपोर्ट
खलबुजूर्ग। खरगोन जिले की कसरावद विधान सभा क्षेत्र में ग्रामीणों से मुख्य मंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने के लिए दिहाड़ी मजदूरों से कांग्रेस कमेटी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष खरगोन मोहन बिरले, एवं जिला सचिव यशवंत कामले ने लक्ष्मण कालू नामक अत्यंत गरीब व्यक्ति से तीन -तीन हजार रुपए नगद राशि ली।
तथा आवास का लाभ दिलवाने का भरोसा दिलवाया।
हमारे संवाददाता को ग्रामीणों ने तब बताया कि जब उनका नाम आवास योजना की लिस्ट आया ही नहीं फ़िर भी योजना का लाभ दिलवाने का लालच देकर
एक एक व्यक्ति से तीन तीन हजार रूपए लिए गए हैं।
ओर जांच की जाए तो ओर भी अधिक लोग मिलेंगे जिनसे कांग्रेस के नेताओ ने पैसे लिए है।
ग्रामीण झुग्गी झोपड़ी में अपना जीवन यापन करते हैं, ओर यह नेता अपना स्वार्थ साधने के लिए शासकीय योजनाओं का हवाला देकर गरीब निर्धन व्यक्तियों से पैसे लेकर डकार जाते हैं।
अब देखना होगा कि खबर के बाद प्रशासन ऐसे व्यक्तियों पर क्या कार्यवाही करता है।
या यह नेताओ के संरक्षण में बच जायेंगे।
तब तक के लिए बने रहे हमारे साथ।