मध्यप्रदेश मुरैना

पांच दिवसीय संगीतमय बौध्द जीवन गाथा संपन्न

भगवान बुद्ध की महिमा का गुणगान किया गया

कबीर मिशन समाचार/मुरैना,

देवेंद्र बड़ेरिया मुरैना

मुरैना तहसील कैलारस के ग्राम वालीबाजना में पांच दिन से चल रही भगवान बुद्ध संगीतमय जीबन गाथा आज सम्पन्न हुई कथा वाचक श्रद्धय सुमन प्रताप बौद्ध ने भगवान बौध्द ,डॉक्टर बी. आर अंबेडकर समाज के लिए किए गए हितकार्य और उनकी जीवन शैली से मिलने वाली प्रेरणा का वर्णन किया कथा वाचक श्री सुमन प्रताप बौद्ध जी ने बौध्द पूर्णिमा के मंगल उत्सव पर दिनांक 12 मई 2022 से लेकर 16 मई 2022 तक अपनी अमृतवाणी से सभी ग्राम वासियों एवं शहरवासियों को जागरुक का काम किया गया !

जिसमें कथावाचक श्री सुमन जी ने बताया किस तरह हमारा समाज एक दलदल में घुसता चला जा रहा है। आने वाली पीढ़ी को इस दलदल में न नाने दे एक रोटी कम खाओ लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं, साथ अपने संगीत, कलाकारी के माध्यम भगवान बौध्द के जीवन वृतांत व बाबासाहेब अंबेडकर के संपूर्ण परिचय को सुनाया उन्होंने अहिंसा को लेकर भगवान बौध्द , के लिए कार्य औऱ संदेशों को बौध्द उपासको को सुनाया।

इस अवसर लोक नायक पत्रकार टीम कैलारस , मनीराम धाकड़ पूर्व विधायक जौरा, नंदलाल खरे नेता , माखन अर्गल , भरोषी नेताजी ,बीरसिंह मौर्य, माखन अटल, जौनसार अटल, राजबीर मित्तल, बन्टी , मित्तल एब तमाम प्रदेश के कोने-कोने से लोग इकट्ठे हुए हजारो लोगो ने प्रसादी ग्रहण की !

About The Author

Related posts