कबीर मिशन समाचार
मंदसौर । पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने सम्बंधी दिये गये निर्देशों के तारतम्य में श्री गोतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री सतनाम सिंह नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में पुलिस थाना कोतवाली द्वारा दिनांक 30-05-2022 को नाका नम्बर 10 रतलाम रोड फोरलेन मंदसोर पर कार्यवाही करते हुए राजस्थान के बाडमेर जिले के रहने वाले श्यामलाल पिता मानाराम विश्नोई को अवेध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल वजनी 50 किलोग्राम एवं हुण्डई कंपनी की i 20 कार के साथ गिरफ्तार किया।
प्रकरण के संक्षिप्त विवरण अनुसारः- पुलिस थाना कोतवाली द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी श्यामलाल पिता मानाराम गोदारा विश्नोई उम्र 26 साल निवासी नेवाई थाना पचपदारा जिला बाडमेर राजस्थान को अवैध मादक पदार्थ 50 किलोग्राम डोडाचूरा के साथ मय बिना नम्बर की हुण्डई कंपनी की आई-20 कार के साथ मंदसौर के नाका नम्बर 10 रतलाम रोड फोरलेन मंदसौर पर गिरफ्तार किया । आरोपी के द्वारा अवेध मादक पदार्थ के बारे में पूछते आरोपी द्वारा बताया की मे अपने साथी जो ओरंगाबाद महाराष्ट्र में होटल संचालित करता है के कहने पर पिपलिया मण्डी के पास रहने वाले तस्कर से डोडाचूरा खरीदा है इस व्यक्ति के बारे में अपने होटल संचालक साथी को जानकारी होना बताया गया है। आरोपीं से जप्त मादक पदार्थ डोडाचूरा के सम्बंध में थाना कोतवाली मंदसौर पर अपराध क्रमांक 356/2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है। तथा फरार आरोपीं की तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी का नामः-
1- श्यामलाल पिता मानाराम गोदारा विश्नोई उम्र 26 साल निवासी नेवाई थाना पचपदारा जिला बाडमेर राजस्थान
जप्तशुदा मश्रुकाः-
50 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा एवं एक आई-20 कार तथा एक मोबाईल व दो नम्बर प्लेट जप्त
पुलिस टीमः- निरीक्षक अमित सोनी थाना प्रभारी कोतवाली मंदसौर एवं टीम में उप निरीक्षक मनोज गर्ग, सउनि मोहम्मद साजिद खान, प्रआर 329 प्रदीपसिंह तोमर, प्रआर 462 संजय बौराना आरक्षक नवाज खां, आरक्षक चालक रोहित चाकरे एवं आरक्षक मनीष षर्मा, आरक्षक अरविंद पुरोहित आरक्षक घनश्याम मालेचा एवं प्रायव्हेट कम्प्युटर चालक सुभाष बाडोलिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है