कबीर मिशन :- संतोष कुमार सोनगरा आगर जिला प्रतिनिधि
मालवा, 18 जुलाई/ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लाभ प्राप्त कर रहें हितग्राहियों के ई-केवायसी एवं आधार लिकिंग 31 जुलाई तक करवाना अनिवार्य है। ई-केवायसी करवाने के उपरान्त ही किसानों को अगली किश्त का भुगतान उनके आधार लिंक खातों में होगा। अधीक्षक भू-अभिलेख राजेश सरवटे ने बताया कि ई-केवायसी एवं आधार लिकिंग हेतु जिले में 15 से 31 जुलाई 2022 तक अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान राजस्व निरीक्षक, पटवारी, ग्राम सचिव, रोजगार सहायक एवं कृषि विस्तारी अधिकारी द्वारा अपने-अपने कार्यक्षैत्र में हितग्रहियों की शत्-प्रतिशत ईकेवायसी एवं बैंक खाता से आधार लिंक करवाने की कार्यवाही की जा रही है। जिले के ई-केवायसी एवं आधार बेस्ड भुगतान हेतु आधार लिकिंग से शेष हितग्राही अपना ईकेवायसी एवं आधार लिंकिंग अनिवार्य रूप से करवाएं।