आगर-मालवा मध्यप्रदेश

23 एवं 24 जुलाई को आयोजित राज्य स्तरीय युवा पंचायत में आगर जिले के युवा करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व

कबीर मिशन:- संतोष कुमार सोनगरा आगर जिला प्रतिनिधि

आगर-मालवा,18 जुलाई/मध्य प्रदेश शासन एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार स्वाधीनता के युवा अग्रदूत चंद्रशेखर आजाद जी की 116वीं जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित युवा महापंचायत-2022 जो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश शासन की अध्यक्षता में भोपाल में 23 व 24 जुलाई 2022 को होना है। युवा महापंचायत को लेकर आज 18 जुलाई को जिला स्तरीय युवा पंचायत का आयोजन शासकीय नेहरू महाविद्यालय आगर में किया गया। जिसमें 16 जुलाई को जिले के निर्धारित तीन स्क्रीनिंग केंद्रों से चयनित युवाओं का जिला स्तर पर कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा द्वारा मनोनीत चार सदस्यीय जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा चयन किया गया। युवा महापंचायत 2022 के संदर्भ ने मध्यप्रदेश के युवाओं की सहभागिता करने हेतु समस्त 52 जिला मुख्यालयों में स्क्रीनिंग सेंटर बनाए गए थे। आगर जिले में तीन स्क्रीनिंग सेंटर आगर, सुसनेर, नलखेड़ा के माध्यम से प्रथम स्तर पर कुल 500 विद्यार्थियों ने सहभागिता हेतु पंजीयन कराया। अग्रणी महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेखा गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में 16 जुलाई को प्रारंभिक स्क्रीनिंग द्वारा चयनित प्रतिभागियों का आज जिला स्तरीय चयन समिति जिसमे प्रबंधक मध्यप्रदेश एग्रो, श्री ओ. पी विजयवर्गीय, श्रम अधिकारी श्री के. बी.मिश्रा जिला समन्वयक जन अभियान परिषद् श्री प्रेमसिंह चौहान, जिला खेल अधिकारी सुश्री शक्ति राऊत सम्मिलित रहे। उपरोक्त समिति द्वारा शासकीय नेहरू महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों से समूह चर्चा आयोजित कराने के उपरांत राज्य स्तर महापंचायत -2022 हेतु चयन किया।राज्य स्तर पर महापंचायत में आगर जिले के प्रतिनिधित्व करने हेतु चयनित युवा हैं रुद्राक्ष मेटी, पूजा जैन, अश्विन भेनिया, नितिन सोलंकी, अनिता दांगी, रोहित गुर्जर, इसके साथ ही प्रतीक्षा सूची में ज्योति, दशरथ बगड़ावत, कनिष्का, गोपाल कारपेंटर का नाम नामंकित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँं सरस्वतीजी के पूजन वंदन से हुआ। जिला स्तरीय चयन समिति के सदस्यों के परिचय देते हुए स्वागत् किया गया। तत्पश्चात् डॉ. रेखा कौशल द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की जिसमें 16 जुलाई से प्राथमिक स्तर पर शुरू हुए इस कार्यक्रम, स्क्रीनिंग समिति द्वारा संचालित आयोजन और चयनित प्रतिभागियों के संबध में जानकारी देते हुए। आयोजित कार्यक्रम के उद्देश्य और कार्यविधि को बताया। डॉ संतोष एस्के कार्यक्रम के नोडल अधिकारी द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम की रूपरेखा, दिशा निर्देश एवं नियम प्रतिभागियों को स्पष्ट रुप से बताए गए। साथ ही प्रतिभागिता के लिए शुभकामनाएं दी। प्राचार्य डॉ रेखा गुप्ता द्वारा अपने स्वागत उद्बोधन में चयन समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए युवाओं की समाज और राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका विषय पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने विद्यार्थियों को उपरोक्त सहभागिता हेतु बधाई दी। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को उनके दायित्वों और कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया। देश की युवा शक्ति के रूप में देश के सम्पूर्ण विकास में अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके साथ महान क्रांतिकारी युवाओं के आदर्श ,देशभक्त चंद्रशेखर आज़ाद को नमन किया। राष्ट्रकवि श्री कृष्ण सरल जी के द्वारा रचित चंद्रशेखर खंड काव्य की पंक्तियों से उन्हें स्मरण करते हुए कार्यक्रम का आरंभ किया गया। सर्वप्रथम लॉटरी सिस्टम द्वारा प्रतिभागियों का समूह विभाजन किया गया। प्रतिभागियों को लॉटरी सिस्टम द्वारा समूह एबीसीडी समूह में विभाजित कर लॉटरी सिस्टम से ही उन्हें परिचर्चा का विषय चयन करने को कहा गया। इस प्रकार से दो चरणों में प्रतियोगिता सम्पन्न की गई। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रेखा गुप्ता ने समिति, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों की मौजूदगी में चयनित प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की। साथ ही सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं भी दी। उपरोक्त सम्पूर्ण आयोजन डॉ संतोष एस्के जिला नोडल अधिकारी व प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सफल निर्देशन और सुव्यवस्थित योजना से हुआ।महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, प्राचार्या द्वारा इस हेतु समितियां बनाई गई थी।अंत में राज्य स्तरीय युवा महापंचायत 2022 हेतु चयनित समस्त प्रतिभागियों को आगामी कार्य योजना के निर्देश प्रदान कर आयोजन का समापन किया गया। इस अवसर पर डॉ निधिबाला जैन, डॉ आयुषी पालीवाल, सुश्री हेमलता पारस, डॉ हंसराज पाटीदार, डॉ गोविंद पाटीदार, डॉ राकेश परमार, डॉ प्रदीप कुमार शर्मा, डॉ अरविंद कुमार शर्मा डॉ कला चौहान, श्री अनिल पाटीदार, श्री रमेश जमरा, डॉ शिल्पानाथ, डॉ भावना, श्री पवन गरवाल व समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

About The Author

Related posts