कबीर मिशन समाचार पत्र संवाददाता भुवनेश्वर बोरना की रिपोर्ट, मो.9301084625
लुटे गये रुपये बरामद कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना दिनांक 22.07.2022 को घसोई निवासी विजय बहादुरसिंह पिता करणसिंह देवड़ा ने रिपोर्ट किया था की उनके द्वारा दिनांक 22.07.2022 को सेन्ट्र बैंक ऑफ इण्डिया से लोन के स्वीकृत हुए रुपये 06 लाख 55 हजार निकाल कर बैंक से घर जाते समय यादव स्टेशनरी के सामने आम रोड़ सुवासरा पर अज्ञात बदमाशो ने बलपुर्वक हाथ में लिये थैली में रखे रुपये थैली सहित छीन कर लुट कर मोटरसायकल से लेकर भाग गये थे इस पर क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी थी। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सुवासरा पर अज्ञात बदमाशो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 260/2022 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
कार्य का विवरणः- इसी तारतम्य में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.) ने थाना प्रभारी सुवासरा श्री शिवांशु मालवीय को घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात बदमाशो का 24 घण्टे के अंदर पता लगाकर आरोपीयो को गिरफ्तार करने के लिये निर्देश देकर आदेशित किया गया जिस पर थाना प्रभारी सुवासरा उनि श्री शिवांशु मालवीय ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ श्री महेन्द्र तारनेकर एंव श्रीमान एसडीओपी महोदय सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी सुवासरा के द्वारा थाना स्तर पर पृथक पृथक पुलिस टीम गठीत कर घटना से संबंधित एक – एक कड़ी जोड़ना प्रारम्भ करते हुए अपने सूचना तंत्र लगाये गये जिस पर से थाना प्रभारी सुवासरा श्री शिवांशु मालवीय ने अपनी टीम के साथ मुखबिर सूचना पर से एक व्यक्ति को पकड़ा जिससे थाना प्रभारी द्वारा सघनता से पुछताछ की जिसने अपने साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया जो आरोपी से नाम पता पुछते अपना नाम शुभम पिता कुन्दनसिंह सिसोदिया निवासी कड़िया सांसी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ का होना बताया व साथी का नाम बंटी पिता मौड़सिंह सिसोदिया निवासी कड़िया सांसी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ का बताया ।
आरोपी से घटना में लुटे गये 06 लाख 55 हजार रुपये बरामद किये गये आरोपी से सरगमी से पुछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपीः- 01. शुभम पिता कुन्दनसिंह सिसोदिया उम्र 20 साल निवासी कड़िया सांसी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ फरार आरोपीः- 01. बंटी पिता मौड़सिंह सिसोदिया निवासी कड़िया सांसी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ (म.प्र.) जप्त मश्रुकाः-
01. नगदी 06 लाख 55 हजार रुपये । आरोपीगण का आपराधिक रिकार्ड 01. शुभम पिता कुन्दनसिंह सिसोदिया उम्र 20 साल निवासी कड़िया सांसी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ 01 राजौरी गार्डन नई दिल्ली 1608/15 धारा 380,411,34 भादवि 02. विश्रामपुरी नई दिल्ली 278/16 धारा 451/34 भादवि 03. थाना रतमाडा जिला जोधपुर राजस्थान 276/16 धारा 451,34 भादवि 04. थाना जवाहर सर्कल राजस्थाना 886/17 धारा 379 भादवि 05. थाना झालरा जिला झालावाड 98/18 धारा 379 भादवि 06. थाना मानाबदर जिला जुनागढ गुजरात 700/20 धारा 379,411 भादवि 07. थाना बोडा जिला राजगढ 04/20 धारा 384,354 ग,34 भादवि व 11/12 पाक्सो एक्ट 08. थाना जसदन नगर जिला राजकोट 7014/20 धारा 379 दभादवि 09. थाना रक्शा जिला झॉसी उ.प्र. 132/22 धारा 379,411 भादवि 02. बंटी पिता मौड़सिंह सिसोदिया निवासी कड़िया सांसी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ (म.प्र.) 01. थाना मदनमहल जिला जबलपुर 542/17 धारा 380 भादवि 02. थाना ग्वारीघाट जिला जबलपुर 52/18 379 भादवि सराहनिय कार्यः- उनि शिवांशु मालवीय थाना प्रभारी सुवासरा, उनि विकास गेहलोत चौकी प्रभारी रुनीजा, प्रआर. 210 मानसिंह भाटी, कार्य.प्रआर. 108 राजेश पुरोहित, कार्य.प्रआर. 528 मनीष शर्मा, आर. 524 मनीष लबाना, आर. 622 राकेश नागदा, आर. 779 योगेश शर्मा, आर. 815 मोतीलाल यादव, आर. 186 मोकमसिंह, आर. 327 मनीष सावंलिया, आर. 724 गोविन्दसिंह, आर. 690 विपीन नैन, पुलिस थाना सुवासरा का सराहनीय योगदान रहा ।