दिल्ली देश-विदेश मंदसौर मध्यप्रदेश राजनीति

मंदसौर। जिला कांग्रेस द्वारा कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी पर ईडी जांच के खिलाफ दिया प्रभावी धरना सौपा ज्ञापन

मंदसौर। कबीर मिशन समाचार। संवाददाता भुवनेश्वर बोरना की रिपोर्ट, Mob.9301084625

कॉग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी पर ईडी जांच के खिलाफ एवं निरंतर विपक्ष नेताओं को देश की संवेधानिक संस्थाओ के माध्यम से निशाना बनाने पर रोष स्वरूप जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गांधी चैराहे पर धरना दिया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवकृष्ण पाटील की अगुवाई में कांग्रेसजनो ने धरना आंदोलन में सहभागीता करते हुये केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा अपनाये जा रहे हथकंडो की निंदा की। इस दौरान महामहीम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन के प्रतिनिधि तहसीलदार श्री मुकेश सोनी को सौपा गया।

ज्ञापन का वाचन करते हुये जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटील ने कहा कि लगातार केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा देश की संवेधानिक संस्थाओ सीबीआई एवं ईडी इत्यादि का राजनैतिक लक्ष्य प्राप्ति के उद्देश्य से प्रयोग किया जा रहा है। देश की विपक्ष के नेताओ का डराने एवं ब्लेकमेल करने के इरादे से केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा जो हथकंडे अपनाये जा रहे है ऐसा स्वाधीन भारत के इतिहास में आज दिन तक नही हुआ। देश की आजादी की जंग लडने वाले नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र को बचाने के कांग्रेस के प्रयासो से बौखलाकर कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनियाजी गांधी को ईडी ( परिवर्तन निर्देशालय ) द्वारा पुछताछ करते हुये उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।

वर्तमान समय में केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा पीएम केयर फंड का दुरूपयोग करने के अलावा कुछ भ्रष्ट उघोगपतियो के साथ मिल देशहित को नुकसान पहुंचाने संबंधी अनेक मामले जगजाहीर है उसके बावजुद केन्द्र सरकार की नीति आत्म अवलोकन की बजाय विपक्ष के साथ बदला लेने की दिखायी दे रही है। अतः महामहीम से अनुरोध है कि तत्काल केन्द्र की मोदी सरकार को कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनियाजी गांधी सहित प्रमुख विपक्षी नेताओं पर झूठी शिकायतो को निरस्त करने हेतु आदेश प्रदान करे।

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा भारतीय, जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री महेन्द्रंिसह गुर्जर, जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष श्री परशुराम सिसोदिया, सुवासरा विधानसभा के युवा नेता श्री राकेश पाटीदार, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्षगण सर्व श्री मोहम्मद हनीफ शेख, अनिल शर्मा, जगदीश धनगर फोजी, किशोर गोयल, शीतलसिंह बोराना, नोंदराम गुर्जर, बसंतीलाल सोलंकी, किसान कांग्रेस अध्यक्ष श्री ब्रदीलाल धाकड, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष करणसिंह, पिछडा वर्ग जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य दीपकसिंह चैहान,

अजा विभाग जिलाध्यक्ष संदीप सलोद, अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष यूनूस मेव, सेवादल जिलाध्यक्ष दिलीप देवडा, पंचायत राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्यामसिंह चैहान लकवा, वरिष्ठ नेता कांतिलाल राठौर, प्रीतिपालसिंह राणा, अजय लोढा, राघवेन्द्रसिंह तोमर, रविन्द्रसिंह रांका, मनजीतसिंह मनी, अजहर हयात मेव, मोहम्मद हुसैन रिसालदार, अल्पसंख्यक विभाग नगर अध्यक्ष साबिर हुसैन मदारी, राजेन्द्र सेठिया, सुरेन्द्र कुमावत, शेलेन्द्र जोशी, राजनारायण लाड, फकीरचंद्र गुर्जर, इष्टा भाचावत, कमलेश सोनी लाला, विकास दशोरा, प्रेहलाद शर्मा, सम्यंक जैन, दिव्यांग प्रकोष्ठ अध्यक्ष नारायणसिंह आंजना, सुरेश टेलर, अशोक खिची, बम्हानंद पाटीदार, डाॅ अजीत जैन, रंगलाल धनगर आदी ने संबोधित किया।

इस अवसर पर कचरमल जटिया, जगदीश जटिया, घनश्याम लोहार, शिवलाल पाटीदार, कन्हेयालाल पाटीदार, वकार खान, आरिफ अंसारी, कैलाश मनवानी, अनिता कोरी, विपिन शर्मा, शिवरनमसिंह पंवार, मनोज श्रीमाल, देवीलाल पाटीदार, रामचंद्र पाटीदार, दिनेश नाई, भरत पाटीदार, अजय सोनी, हाजी रशीद, रफत पयामी, सादीक गोरी, संजय सोनी, गोविंद सुरा, मुबारिक खान, साबिर कप्तान, जयंत भटनागर, शुभम कामराज, रमेश सिंगार, रामप्रसाद फरक्या, करणसिंह चैहान, लियाकत कुरेशी, पवन कुमार सूर्यवंशी, आशाराम कुमावत, श्रीद पांडेय, राजेश बंधवार,

श्याम चैधरी, सुदीप पाटील, अनुप जोशी, रणजीत धाकड, निवेश विश्वकर्मा, मोहम्मद बिलाल, मनोज कुमार जैन, सुरेश खजरानिया, चंदरसिंह सिसोदिया, आदर्श जोशी, सरफराज मेव, बालमुकंद माली, भूपेन्द्र मावर, बाबु मंसुरी, माजिद चैधरी, नियाज एहमद सेठ, माजिद चौधरी,डाॅ गणपत आंजना, मांगुसिंह बोराना, ओमप्रकाष माथुर, हाउन भाई अजमेरी, मुकेश कुमावत, मोहम्मद हाफीज मेव, भंवरलाल कुमावत, मोहम्मद खलिल शेख, ईश्वरलाल कुमावत, पंकज जोशी, मंगलेश पाटीदार, शुभम जैन, शकील अली, रेणु कोरी, लीला माली, अरूणा अग्रेसा, अजय सोनी कालोनाईजर, रीता अग्रवाल सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। संचालन जिला कांग्रेंस प्रवक्ता सुरेश भाटी ने किया।

About The Author

Related posts