चौकी सिंघाना पुलिस टीम की बड़ी सफलता अवैध शराब परिवहन पर शिकंजा
कबीर मिशन समाचार धार से मयाराम सोलंकी की रिपोर्ट
पिकअप वाहन से लाखो की अवैध शराब परिवहन कर ले जाई जा रही माउण्ट बीयर 100
पेटी अवैध शराब 1200 बल्क लीटर जत करने मिली महत्वपूर्ण सफलता।
- दिनांक 20.08.2022 को मुखबीर सूचना पर गंधवानी रोड हरसिद्धी गौशाला के पास सिघांना से बडवानी
से गंधवानी एक पिकअप वाहन जिसमे अवैध शराब ले जाने की सूचना पर चौकी प्रभारी सिंघाना द्वारा
अपनी पुलिस टीम को सूचना से अवगत कराया गया।
चौकी सिंघाना पुलिस टीम द्वरा हरसिद्धी गौशाला के पास पुलिस की दो टीम बनाकर बडवानी गंधवानी
रोड तरफ जा रही पिकअप क्र MP 11 G 5490 के पकडा जिसमे अवैध शराब परिवहन कर ले जाते
100 पेटी माउण्ट बीयर केन 1200 बल्क लीटर किमती 2,40,000 रुपये की पकडी।
अवैध शराब परिवहन कर ले जाते आरोपी कुंवरसिंह गेहलोत से एक पिकअप वाहन MP 11 G 5490
किमती पॉँच लाख रुपये व अवैध शराब 100 पेटी माउण्ट बीयर केन किमती 2,40,000 रुपये की जप्त कर
आरोपी के विरूद्ध थाना मनावर पर अपराध क्र 941/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण – घटना दिनांक 20.08.2022 को मुखबीर सूचना पर गंधवानी रोड हरसिद्धी गौशाला के पास
सिघांना से बडवानी से गंधवानी एक पिकअप वाहन जिसमे अवैध शराब ले जाने की सूचना पर चौकी प्रभारी सिंघाना द्वारा अपनी
पुलिस टीम को सूचना से अवगत कराकर अवैध शराब परिवहन कर ले जाते वाहन को पकडने हेतू पृथक पृथक दो पुलिस पार्टी
बनाई गई जिसमे एक टीम में स्वंय रहकर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर हरसिद्धी गौशाला के पास सिघांना से बडवानी तरफ से
आने वाली पिकअप आते देख रोड पर शासकीय वाहन खडा मार्ग अवरुद्ध कर पिकअप वाहन को रुकवाया गया, उक्त वाहन के
चालक से नाम पता पुछते अपना नाम कुंवरसिंह पिता बुटसिंह गेहलोत जाति भिलाला उम्र 34 साल निवासी गडरियापुरा ग्राम
छोटी बिल्दरी थाना गंधवानी का होना बताया जिसकी पिकअप की तिरपाल हटाकर चैक करते पिकअप मे अवैध 100 पेटी
लेमोंट बियर केन किमती 2,40,000 रुपये की बरामद कर पिकअप वाहन व उक्त शराब विधिवत जप्त की।
उल्लैखनीय कार्यवाही
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोद्य धार द्वारा लगातार अवैध शराब परिवहन पर अंकुश लगाने संबंधी
अपराधियों की गिरफ्तारी के लेकर लगातार थाना प्रभारियो को निर्देशित किया जा रहा है, जिसके तारतम्य मे श्रीमान आदित्य
प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार एंव श्रीमान देवेन्द्र पाटीदार अतिरिक्त पुलिस महोदय जिला धार के निर्देशन एव
श्रीमान धीरज ब्बर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज बिरथरे के मार्गदर्शन मे
चौकी प्रभारी सिघाना उनि गुलाबसिंह भयडिया द्वारा चौकी सिंघाना पुलिस टीम के साथ अवैध शराब परिवहन कर ले जाते
आरोपी कुंवरसिंह पिता बुटसिंह गेहलोत जाति भिलाला उग्र 34 साल निवासी गडरियापुरा छोटी बिल्दरी थाना गंधवानी
को गिरफ्तार कर आरोपी से एक पिकअप वाहन क्र MP 11 G 5490 किमती 5,00,000 रुपये व अवैध लेमोन्ट बियर केन 100
पेटी 1200 बल्क लीटर किमती 2,40,000 की जप्त की गई।
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी मनावर कार्यवाहक निरीक्षक नीरज बिरथरे के निर्देशन में चौकी प्रभारी
सिंघाना उनि गुलाबसिंह भयडिया, प्र आर 340 राजेन्द्र, प्र आर 401 शेरसिंह, आर 403 रमेश, 519 ओमप्रकाश,
आर 283 नैनसिंह, आर 993 राकेश, सायबर सेल आर 223 प्रशांत का महत्वपर्ण योगदान रहा।
दिनांक -21.08.2022