कबीर मिशन समाचार।
मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ नगर में बरसों के बाद राजनीति मैं आई गुटबाजी कहीं जिलाध्यक्ष के लगे फोटो तो कहीं जिलाध्यक्ष के फ्लेक्स से गायब फोटो यही गुटबाजी कहीं 2023 में भाजपा के लिए भारी ना पड़े हाल ही में जन सहयोग व नगर परिषद समिति के तत्वाधान में प्राचीन बाबा रामदेव जी का विशाल मेला आयोजित किया गया जिसमें वरिष्ठ नेताओं के फोटो के साथ नगर के नेताओं के फोटो भी लगे तो वही एक देखने वाली बात सामने आई है कि कुछ प्लैक्सो से जिला अध्यक्ष व अन्य नेताओं के फोटो नदारद रहे तो वहीं कुछ प्लैक्सो में जिला अध्यक्ष सहित कई दिग्गज नेताओं के फोटो दिखे इतना ही नही सूत्रों से जानकारी निकलकर आई है कि 10 परसेंट पांच परसेंट की वसूली करने वाले वसूल दार भी मेला समिति में शामिल हुए अब देखना यह होगा कि मल्हारगढ़ की राजनीति धीरे धीरे किस ओर जाएगी या यूं कहे की कोई बड़ा फेरबदल होने की आशंका कांग्रेस भी गुटबाजी से अलग नहीं है लेकिन अच्छी बात यह है कि नगरी निकाय चुनाव में एकजुट होकर कांग्रेश के द्वारा चुनाव लड़ा गया तो वही नगरी निकाय की वोटिंग में भी एकजुटता नजर आई।