कबीर मिशन समाचार सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर
गरोठ। भीमपुरा में बारिश में नाले का पानी अब मुसीबत नहीं बनेगा। यहां 6 लाख की लागत से पुलिया का निर्माण होगा। गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़ ने उक्त कार्य के लिए राशि स्वीकृति की घोषणा की। विधायक देवीलाल धाकड़ रविवार को दोपहर करीब 12.30 बजे भीमपुरा पहुंचे।
चौपाल पर ग्रामीणों से चर्चा की। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण की मांग करते विधायक धाकड़ को अपनी समस्या सुनाई। इस पर विधायक श्री धाकड़ ने 6 लाख की राशि स्वीकृत करने की बात कही। वहीं अन्य शिकायत समस्या के निराकरण के संबंध में विभागीय अधिककारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता, मण्डल अध्यक्ष, मोर्चा मण्डल अध्यक्ष, महामंत्री, गणमान्य नागरिक सहित शासकीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। दांतला में राशन, दुकान का शुभारंभ दांतला के बीपीएल, अत्योंदय, पात्रता पर्ची सहित अन्य पात्र हितग्राहियों को अब राशन लेेने के भटकना नहीं पडेगा। इन्हें अपने ही गांव में राशन मिल जाएगा। दांतला प्रवास के दौरान विधायक देवीलाल धाकड़ ने दांतला में शासकीय उचित मुल्य की दुकान का शुभारंभ किया।
विधायक धाकड़ ने कहां भाजपा किसानों और गरीब वर्ग की सरकार है। हर वर्ग के सुख दुख में हमेशा साथ खड़ी रहती है। कोरोना कॉल से अब तक केंद्र सरकार गरीबो को निःशुल्क राशन वितरण कर रही है। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने भी निःशुल्क राशन वितरण किया है। दांतला में नवीन दुकान का शुभारंभ हुआ हैं। दुकान संचालक पूर्ण ईमानदारी के साथ राशन वितरण करे। राशन वितरण में गड़बड़ी की कभी कोई शिकायत नहीं मिले। इसका विशेष ध्यान रखा जाए। शिकायत मिलने अथवा राशन की कालाबाजारी करने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री महेंद्र वधवा, पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जितेंद्र पुरोहित, मण्डल अध्यक्ष श्री अभिषेक मांदलिया, मण्डल मंत्री श्री मनोहर पाटीदार, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष श्री हल्देराम पाटीदार, पिछड़ा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष श्री श्याम धाकड़, युवा मोर्चा महामंत्री श्री प्रह्लादसिंह चौहान, श्री बंटी गुर्जर, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष व सरपंच प्रतिनिधि श्री शैलेंद्र तिवारी भाजपा कार्यकर्ता श्री महेश पाटीदार, श्री पर्वतसिंह , श्री सुरेंद्रसिंह , श्री मुकुट मीणा, श्री राजेश धाकड़ व अन्य कार्यकर्तागण, आमजन व विभिन्न विभाग के अधिकारी व प्रशासनिक अमला उपस्थित रहे।