खरगोन। (विशाल भमोरिया) कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के समक्ष खेरकुंडी के मजदूरो ने सरपंच सचिव द्वारा एटीएम से राशि निकालने की शिकायत की है। आवेदकों में रामु, सरदार, हीरालाल, देवीसिंह, अनिल, रामदास और भुरला ने बताया कि मनरेगा की मजदूरी निकालने के लिए बैंक शाखा से मिलकर सभी का खाता खुलवाया गया
और एटीएम बाद में देने की बात कही गई। सरपंच और सचिव ने सभी के एटीएम कार्ड अपने पास रख कर सभी के खातों से मनरेगा की मजदूरी निकाली गई। कलेक्टर श्री कुमार ने मामले की गंभीरता समझते हुए आवेदन को टीएल मार्क किया और जांच करने की बात कही। उन्हें 15 दिनों बाद आने का समय दिया गया है।