राजगढ़

राजगढ़ – पैरों से 80 प्रतिशत अस्थिबाधित दिव्यांगजनों कोप्रदान किए जाएंगे मोटराइज्ड ट्राईसिकिल 9 एवं 10 को लगेंगे परीक्षण मूल्याकंन शिविर

कबीर मिशन समाचार/राजगढ़ (म.प्र.)

07 सितम्बर, 2022,

ऐसे दिव्यांग जो 80 प्रतिशत या उससे अधिक पैरों से अस्थिबाधित है एवं चल फिर नही सकते है और उनके हाथ क्रियाषील है, उन्हें मोटराइज्ड ट्राईसिकिल प्रदान करने परीक्षण मूल्याकंन शिविर जिले की समस्त जनपद मुख्यालय में 9 एवं 10 सितम्बर, 2022 को लगाए जाएंगे। इस आषय की जानकारी में कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने बताया कि राजगढ़ जिले में एलिम्को उज्जैन द्वारा एवं जिला प्रशासन के सहयोग से 09 सितम्बर, 2022 को जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र राजगढ़, जनपद पंचायत कार्यालय ब्यावरा एवं जनपद पंचायत कार्यालय नरसिंहगढ़ में तथा 10 सितम्बर, 2022 को जनपद पंचायत कार्यालय खिलचीपुर, जनपद पंचायत कार्यालय जीरापुर एवं जनपद पंचायत कार्यालय सारंगपुर में परीक्षण, मूल्यांकन शिविरों का आयोजन किए जाएंगे।

इसमें भारत सरकार की एडिप योजना अंतर्गत पात्र दिव्यांगजनों को मोटराज्ड ट्रायसाईकिल उपलब्ध कराने हेतु दिव्यांगजनों का चयन किया जाएगा। उन्होंने जिले के नागरिकों से आग्रह किया है कि उनके आसपडोस में ऐसा कोई बच्चा हो तो वे आयोजित होने वाले परीक्षण मूल्यांकन शिविर में शामिल कराएं। एडिप योजनान्तर्गत मोटराज्ड ट्रायसाइकिल प्राप्ति हेतु परीक्षण मूल्याकंन शिविर का लाभ लेने लाभार्थी की उम्र 16 वर्ष से अधिक तथा 55 वर्ष से कम होना चाहिए।

दिव्यांगता का जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी 80 प्रतिशत अस्थिबाधित (पैर से दिव्यांगजन) होना चाहिए। आय का प्रमाण पत्र (मासिक आय 22500 से कम होना चाहिए) दो पास पोर्ट साइज फोटोग्राफ, निवास का प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड आदि के साथ ही उक्त षिविरों में अभिलेखो के साथ मूल्याकंन हेतु दिव्यांगजन संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में आवश्यक रूप से शामिल हों ताकि शासन की योजना का लाभ लेकर वे अपने रोजमर्रा के जीवन को और अधिक आसान बना सकें।

About The Author

Related posts