देश-विदेश धार मध्यप्रदेश राजनीति रोजगार

किसान की खड़ी फसल पर चला अतिक्रमण बुलडोजर, विरोध में किसानों ने सौंपा ज्ञापन

कबीर मिशन समाचार धार से मयाराम सोलंकी की खास रिपोर्ट

अनुविभागीय अधिकारी मनावर को आवेदन पत्र दिया ग्राम बंजारी की जनता ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण ना हटाने के संबंध में और कहा की हमारे पास भरण पोषण के लिये नाममात्र की भूमि होने से हमने कुछ-कुछ भूमि पर अतिक्रमण किया है।

उसमें मक्का, कपास, सोयाबीन, सौप, आदि की फसल बोई है जिसमें सोयाबीन व मक्का पकने पर है। व कपास की बारीश की फसल भी 2 माह में पक जावेगी जिस भूमि पर हमारा अतिक्रमण है उस भूमि का हम दंड जुर्माना भी अदा कर रहे है। किन्तु अभी उक्त शासकीय भूमि पर से हमारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है व फसल पर जेसीबी चलाकर तोड़ी जा रही है। यदि हमारी फसल तोड़ दी गई तो हमारे परिवार के भरण पोषण की समस्या पैदा हो जावेगी व फसल बोने में जो खाद, दवाई व बीज का जो खर्च किया है वह भी हमे नही मिलेगा।

इसलिये हम फसल कटने तक हमारे कब्जे की भूमि पर से अतिक्रमण नहीं हटवाना चाहते है। फसल कटने के बाद हम अपना अतिक्रमण हटा लेगे। एवं समाजसेवी राजू एम सोलंकी एवं केशव वास्केल ने ग्रामीण जनों की समस्या को सुनते हुए अनुविभागीय कार्यालय में आवेदन अवगत करवाया और समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग रखी।

About The Author

Related posts