कबीर मिशन समाचार।
नीमच/जावद। भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य समंदर पटेल ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट की है। अखिल भारतीय युवा धाकड़ महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पटेल के साथ रतनगढ़ क्षेत्र के ग्राम ग्वालियर कलां के ठाकुर पुष्पेंद्र सिंह शक्तावत भी थे। सोमवार को हुई इस मुलाकात में पटेल व शक्तावत ने सिंधिया को जिले में पधारने का न्यौता भी दिया जिसे सिंधिया ने सहर्ष स्वीकार करते हुए जल्द आने की बात कही।ग्वालियर कलां के पुष्पेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि हमारा गांव पूर्व में सिंधिया राजघराने की रियासत में आकर श्रीमंत महाराजा साहब की शिकारवाड़ी हुआ करता था। महाराज साहब अक्सर बाघ व चीते के शिकार के लिए यंहा आते थे। इस गांव का नाम भी उन्हीं की देन है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मुलाकात के दौरान श्री पटेल व शक्तावत ने उन्हें मेवाड़ी राजपूती पाग (पगड़ी) भी पहनाई। इसके साथ ही समंदर पटेल ने भाजपा व अन्य राजनीतिक विषयों पर भी सिंधिया से चर्चा कर विचार विमर्श किया।