कबीर मिशन समाचार।
नीमच। शराब के नशे में लहराती हुई बस नीमच से चिताखेड़ा रूट पर जाती हुई चालक द्वारा लापरवाही से दौड़ाने कि खबर प्रकाशित होने के बाद नीमच आरटीओ रीतू अग्रवाल मेडम आई एक्शन मोड़ में, मेडम के निर्देशानुसार मधुकर सिसोदिया व सुमित चौहान द्वारा बाहेती ट्रेवल्स की बस पर कार्यवाही करते हुए हिंगोरिया फाटक पर रोका। मोके पर कागज नही होने व बिना परमिट के बस पाई जाने पर जप्त कर ली। सिसोदिया जी द्वारा बताया गया कि बस चालक के पास मोके पर कागजात नही पाए गए। और नंबर प्लेट भी खीसी हुई थी जिससे बस क्रमांक स्पष्ट नही दिख रहे थे। जिसके चलते बस को जप्ती में ले लिया है। ओर बस के बाकी के दस्तावेज देखने के बाद कार्यवाही की जायेगी। जब बस संचालक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है तो कहि परिवहन विभाग की कोई मिलीभगत तो नही है।
क्या बाहेती ट्रेवल्स की सभी बसों का हाल ऐसा ही है जो नीमच चिताखेड़ा वाली बस का है? या कहि साठगाँठ से तो नही दोड़ रही बसे, पूर्व में भी निम्बाहेड़ा से आती तेज रफ्तार बाहेती ट्रेवल्स की बस ने एक युवक को गंभीर घायल कर दिया था। क्या परिवहन विभाग अभी भी छोटी मोटी कार्यवाही करेगा या जनता की जान को जोखिम में डालने वालो के ऊपर सख्त रवैया दिखायेगा। आगे की खबर के लिए बने रहिये हमारे साथ…..