कबीर मिशन समाचार।
नीमच। उदयपुर से भाजपा के सांसद अर्जुन लाल मीणा की दोनों पत्नियों- राजकुमारी व मीणा ने अपनी अपनी छलनी से सांसद का चेहरा देख करवा चौथ व्रत पूरा किया। ओर अखबार में फोटो आ गया और लोग तारीफ करने लगे हैं।
आइये हम मिलवाते हैं जिसकी जानकारी देते हुए अर्जुन धनगर ने बताया है कि धनगर गायरी समाज के रंगलाल जी धनगर जोगी खेड़ा मन्दसौर से किसान परिवार से आते हैं श्री धनगर की दोपत्नियां आज एक साथ रहती है।ओर कोटा का डांन स्व. देवाजीगुर्जर से मिलती-जुलती इन की कहानियां है ।
पूरे मध्यप्रदेश में पहचान है और एक दबंग पत्रकार के रूप में भी जाना जाता है इस महान शख्स को,
सोशल मिडिया पर दोनों पति पत्नी किसानों की आवाज उठाते हैं व बड़ी पत्नी घर संभालना और किसानी करना।
छोटी पत्नी सुनीता धनगर के ट्विटर पर 55000 फालोवर्स हैं।
भगवान भला करे इस परिवार का
ग़जब का साहस है साहब का , ये शायद इसीलिए नेता बनने में सफ़ल हुए होंगे क्योंकि जो घर मे दोशेरनियो में सामंजस बिठा सकता है तो आमजनता में क्यों नही?