मंदसौर

लोकनिर्माण सभापति ने कहा किसके कहने पर चल रही नप, हम क्यो पूछे हर बात अध्यक्ष के भतीजे से?तुरंत बंद हो अध्यक्ष के भतीजे योगेश कछावा का हस्तक्षेप। तीन दिन में समस्या नहीं हल हुई तो नप के सामने धरने पर बेठुंगी

कबीर मिशन समाचार।

फोटो -सीएमओ से चर्चा करते हुए सभापति व सम्बल योजना की राशि प्रदान करते हुए अध्यक्ष का भतीजा योगेश कछावा (पीले टीशर्ट में)

मल्हारगढ़। आप मनमर्जी से नप चला रहे हो बिना संज्ञान में लाये नप में कर्मचारी रख रहे हे हमे भनक तक नहीं लग रही ,हम जनप्रतिनिधि हे जनता के चुने हुए हे उसके बाद हमारे तीन बार कहने के बाद भी एक एक महीने तक काम नहीं हो रहा हे कर्मचारी बेलगाम हो गए हे जनप्रतिनिधियों नहीं सुन रहे हो साहब यह बात नप लोकनिर्माण समिति सभापति सोनम अठवाल ने पार्षद प्रतिनिधियों के साथ सीएमओ कैलाश शर्मा से कही | गुरुवार को नपा सभापति सोनम अठवाल व् पार्षद प्रतिनिधी सीएमओ के पास पहुंचे सभी ने कहा की नप परिषद कार्यालय में हमारे संज्ञान में लाये बिना कर्मचारी कैसे रखे जा रहे हे न नप बैठक में प्रस्ताव न पीआईसी में कर्मचारियों के रखने का प्रस्ताव रखा अपनी मनमर्जी से नप कर्मचारी रखे जा रहे है यह किसके कहने से हो रह हे यह गलत हे जिन नप कार्यालय में रखे युवक को तत्काल हटाए अगर रखना हे तो पहले पीआईसी या नप बैठक में प्रस्ताव रखे आपकी मनमानी नहीं चलेगी अगर चारो कर्मचारी तीन दिन में नहीं हटाए तो में नप के सामने धरना दूंगी|
एक महिने से कह रहे सफाई क्यों नहीं हुई वार्ड 14 के पार्षद प्रतिनिधि हरिकृष्ण बटवाल ने कहा की मेरे वार्ड में एक प्लाट में साफ़ सफाई के लिए तीन बार बोल दिया एक महीना हो गया साफ़ सफाई नहीं हुई वही पार्षद प्रतिनिधी एहसान मेव,हरीश साहू ने भी कहा हमारे वार्ड में साफ सफाई की कहा लेकिन आज तक साफ सफाई नहीं हुई | जिसके बाद सीएमओ शर्मा ने संबंधित कर्मचारी संजय टेलर को कारण बता नोटिस जारी किया वही साफ सफाई करने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत सिमा में कैसे डाली पाइप लाइन पार्षदों ने कहा की सेलावरी के पास निजी अवैध कालोनी में नप की पेयजल पाइप लाइन डाल दी हमे इसकी सुचना तक नहीं है जो की ग्राम पंचायत काचरिया नो में आती हे किसने पाइप लाइन डाली उसके ऊपर कार्रवाई करे। जिस अधिकारी के कहने पर अवैध कनेक्शन जोड़ा गया उस अधिकारी पर अवैध कार्य करने व जिस कर्मचारी ने अवैध कनेक्शन जोड़ा उन दोनों पर तुरंत थाने में प्रकरण दर्ज हो। इस पर सीएमओ कोई जवाब नहीं दे पाए अगर देना हे तो सभी कालोनियों में पेयजल की पाइप लाइन डालो जिस पर सीएमओ ने बैठक में प्रस्ताव रखने की बात कही।
नप अध्यक्ष के भतीजे का हस्तक्षेप क्यों ?
सभापति व् पार्षद प्रतिनिधियों ने कहा की नप के सरकारी कामो में नप अध्यक्ष का भतीजा योगेश कछावा हस्तक्षेप करता है कर्मचारी उसके इशारो पर हमारा काम नहीं करते है यह हस्तक्षेप तुरन्त बंद हो। हमे हर एक काम के लिए परिवार के तीन व्यक्तियों व नप के दो अधिकारियों से बात करना पड़ती है,उसके बाद भी काम नही होता है। नप के कामो में केवल नप अध्यक्ष के पति हस्तक्षेप करे सीएमओ ने कहा की सभी कर्मचारियो को निर्देशित किया हे वह सभी जनप्रतिनिधोयो की सुनेंगे व काम करेंगे |इस दौरान नप उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति,पार्षद प्रतिनिधि,दिनेश प्रजापति,दीनदयाल माली,हरि कृष्ण बटवाल,जितेंद्र अठवाल,हरीश साहू,विजय राठौर,एहसान मेव,आदि उपस्थित थे|

About The Author

Related posts