कबीर मिशन समाचार।
अवैध मादक पदार्थ 50 ग्राम एमडी जप्त दो आरोपी गिरफ्तार
मंदसौर। मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मंदसौर की श्री अनुराग सुजानिया द्वारा जिले में अवैध शराब एवं कच्ची शराब का कारोबार करने एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले तथा बिठाकर शराब पिलाने वाले एवं सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने वाले तथा अवैध मादक पदार्थ का कारोबार करने वाले अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने सम्बंधी निर्देश दिये गये थे। प्राप्त निर्देशों के तारतम्य में श्री गोतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री सतनाम सिंह नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में पुलिस थाना कोतवाली टीआई अमित सोनी की टीम के द्वारा दिनांक 31.10.2022 को कार्यवाही करते हुये 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर प्रतिबंधित मादक पदार्थ 50 ग्राम एमडी पावडर जप्त किया गया है।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी 1-शाहरूख पिता अब्दुल कलाम मंसुरी उम्र 27 साल निवासी जवाहर मार्ग धार जिला धार म0प्र0 2-कासिम उर्फ बंटी पिता गफ्फार खाॅं पठान उम्र 35 साल निवासी गीता नगर आयशा मस्जिद के पास चंदन नगर इन्दौर म0प्र0 को रेल्वे स्टेशन के बाहर पुराना शोचालय के सामने पकडा जाकर इनकी तलाशी लेते 50 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ एमडी पावडर जप्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
1-शाहरूख पिता अब्दुल कलाम मंसुरी उम्र 27 साल निवासी जवाहर मार्ग धार जिला धार म0प्र0
2-कासिम उर्फ बंटी पिता गफ्फार खां पठान उम्र 35 साल निवासी गीता नगर आयशा मस्जिद के पास चंदन नगर इन्दौर म0प्र0
जप्त मश्रुका
50 ग्राम एमडी पावडर तथा एक वीवो कंपनी तथा एक ओप्पो कंपनी का मोबाईल
पुलिस टीमः-निरीक्षक अमित सोनी थाना प्रभारी कोतवाली मंदसौर उप निरीक्षक भारत भाभर, सउनि मोहम्मद साजिद मंसुरी, प्रआर अमित मिश्रा, प्रआर अर्जुनसिंह राठोर, प्रआर मनोहर मसानिया, आरक्षक भानु प्रतापसिंह, आरक्षक जितेन्द्र टांक आरक्षक हरीश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।