नीमच

गुजरात के मोरबी में पुल हादसे में मृत नागरिकों को कांग्रेसजनों ने दी श्रद्धांजलि

कबीर मिशन समाचार।

नीमच। गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बने केबल सस्पेंशन पुल के गिरने से हुवें हादसे में कई नागरिक नदी में गिर गये,हादसे में क़रीब 150 से अधिक व्यक्ति असामयिक काल के शिकार हो गये ।हादसे के शिकार नागरिकों को स्थानीय ज्ञान मंदिर स्थित शहीद स्मारक पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने मोमबत्ती जला कर अपने श्रृद्धा सुमन अर्पित किये एवं मौन रखकर दिवंगत लोगो श्रद्धांजलि दी ।प्रदेश सचिव उमराव सिंह गुर्जर ने शोक व्यक्त कर हादसे की निष्पक्ष जॉच कर दोषी व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही की माँग करी ।
नीमच ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कालरा ने हादसे के शिकार मृतकों को तुरंत 10-10 लाख की आर्थिक सहायता देने की माँग सरकार से की ।ज़िला कांग्रेस महामंत्री ओम शर्मा ने दुःख व्यक्त कर कहा की कुछ समय पूर्व ही पुल का मरम्मत कार्य कई करोड़ खर्च कर किया तथा मरम्मत का कार्य “अजंता कंपनी “(ओवेरा)जो कि ब्रिज मरम्मत का कार्य नहीं करती उसे लाभ पहुँचाने के लिये मरम्मत कार्य का ठेका दिया गया साथ ही कुछ दिनों पूर्व ही आमजन के लिए बिना जॉच प्रमाण पत्र जारी किये खोल दिया गया,हादसे की ज़िम्मेदारी लेकर गुजरात सरकार के तुरंत इस्तीफ़े की माँग की ।ज़िला महामंत्री पृथ्वी सिंह वर्मा ने कहा की इस 150 साल पुराने पुल को किसके आदेश से एवं क्यों आमजन के लिये खोला गया दोषियों को तुरंत सजा एवं मृतकों को मुआवज़ा सरकार दे ।
सभी कांग्रेस जनों ने प्रधानमंत्री के गुजरात में होने के बाद भी घटना स्थल पर नहीं पहुँचे उनके इस कृत्य की निंदा की ।श्रद्धा सुमन अर्पित करने अनिल चौरसिया,महेश वीरवाल, दीपक चौधरी, मनोहर अम्ब, धर्मेंद्र परिहार, योगेश प्रजापति, गजेंद्र यादव, इक़बाल क़ुरैशी, राकेश सोनकर, साबिर मसूदी, इलियास क़ुरैशी, राजेंद्र शर्मा(नाकेदार)डा.इमरान ख़ान, बद्री आचार्य, नरेंद्र झाला, मनीष कदम, राकेश वर्मा, विक्रम घेंघट सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे ।

About The Author

Related posts