कबीर मिशन समाचार
छापीहेड़ा। आरोपियों से आलाजरर 01देसी 315 बोर का कट्टा, 02 जिंदा कारतूस, 02 धारदार तलवारे एवं 01 बांस का डंडा किया जप्त। पुलिस की सतर्कता के चलते नहीं दे सके घटना को अंजाम।आरोपी गण पूर्व में भी कर चुके हैं लूट का प्रयास।
पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) के द्वारा चोरी , लूट करने वाले आरोपीयों की धरपकड व अंकुश लगाने हेतु लगातार सख्त निर्देश दिये जा रहे है जिसके पालन मे थाना छापीहेडा पुलिस द्वारा लगातार मुखविर मामूर किये गये।
जिसकी सफलता पूर्वक लूट के चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे दिनांक 04.12.22 के 00.30 बजे थाना प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह मुजाल्दे को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तेलीखेड़ा जोड़ पुलिया के नीचे 4-5 व्यक्ति बैठकर डकैती की योजना बना रहे हैं जिसकी जानकारी अति.पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी राजगढ सुश्री सनमबी खान को सूचना दी जाकर मार्ग दर्शन प्राप्त कर एक टीम गठित की गई जिसके द्वारा मुखविर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचकर संदेहीयो की बात सुनी जो आपस में बोल रहे थे की जीरापुर रोड पर सेठिया का पेट्रोल पंप है जिस पर डकैती डालने की बात कर रहे थे। जिनमें से एक संदेही बाकी संदेहीयो को कह रहा था कि रात 2:00 बजे यहां से निकल कर दो पार्टी में चलेंगे एक पार्टी सड़क पर ध्यान रखेगी
और मेरे साथ वाली पार्टी पेट्रोल पंप जाएगी जिसमें से 2 लोग पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को कट्टे से डरा कर रखेंगे और मैं अंदर जाकर पैसा व सामान लेकर आऊगा इस बीच कोई भी आता है तो गोली मार देना और सभी लोग पंप पर जाने से पहले अपने अपने मुंह बंद कर लेंगे और अपना काम पूरा होने के बाद सभी लोग जीरापुर रोड पर सोनी के वेयर हाऊस के पास मिलेंगे जिनकी घेराबंदी कर हमराह स्टाफ की मदद से आरोपीयों को पकडा जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम जीवन कुशवाह उम्र 20 साल निवासी आवास कलोनी छापीहेड़ा का होना बताया जिससे देसी 315 बोर का कट्टा तथा जेब से दो जिंदा कारतूस दूसरे ने अपना नाम पवन दांगी उम्र 19 साल निवासी ग्राम भाटखेड़ा हाल ब्यावरा जिला राजगढ़ का होना बताया जिसके कब्जे से एक लोहे की तेज धारदार तलवार मिली ,तीसरे ने अपना नाम ललित नागर उम्र 23 साल निवासी धाकड़ मोहल्ला छापीहेड़ा का होना बताया जिसके कब्जे से एक तेज धारदार लोहे की तलवार
तथा चौथे ने अपना नाम अशोक बैरागी उम्र 20 साल निवासी धाकड मोहल्ला छापीहेडा का होना बताया जिसके कब्जे से एक बांस का डंडा जप्त किया उक्त आरोपीयों के कब्जे से निम्नलिखित आलाजरर जप्त किये गये तथा आरोपीयों से पूछताछ करने पर एक अन्य आरोपी सुरेश कंजर का भाग जाना बताया घटना स्थल से दो मोटर सायकल आरोपीयों द्वारा उपयोग मे लाई गई जप्त की गई का कृत्य धारा 399, 402 भादवि व धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से थाना छापीहेडा मे असल अपराध क्र.336/22 पंजीबध्द किया गया।
आरोपीयों को थाने लाकर मेमोरेण्डम चाक किया गया जिनके द्वारा अपने मेमोरेण्डम मे पूर्व मे भी थाना छापीहेडा के अप.क्र.316/22 धारा 452, 323, 34 भादवि ईजाफा धारा 393 भादवि मे भी उक्त आरोपीयों के द्वारा फरियादिया निवासी छापीहेडा के घर मे लूट नियत से घुसकर मारपीट की गई थी व लूट करने का प्रयास किया गया था। उक्त प्रकरण मे भी आरोपीयों की गिरफ्तारी की जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।