रिपोर्टर योगेश गोविन्द राव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर
कुशीनगर – आज मंगलवार के दिन लगभग 1:00 बजे में भाजपा की महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नूतन दूबे (विधान सभा प्रभारी रामकोला) के नेतृृत्व में भाजपा विजय संकल्प रैली रामकोला नगर में निकाल कर महिलाओं को जागरुक किया गया।
उन्होंने ने कहा की भाजपा आगामी चुनाव में नगर पंचायत रामकोला में जिस किसी को भी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को टिकट देगी उनकी कोशिश रहेगी की भाजपा के उम्मीदवार का ही विजय पताका लहराये नगर पंचायत रामकोला के चुनाव में तथा उन्होने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा की माताएं बहने भी भाजपा के उम्मीदवार को जीताने में अपना ज्यादा से ज्यादा योगदान करें। इस जागरूकता रैली में उनके साथ मौके पर अध्यक्ष शिमला देवी, नीलम, रेशमा, लालती देवी, माया देवी, सुभावती, विदावती, प्रभावती, दुर्गावती, सुनीता देवी, पानमति देवी, गायत्री देवी, परमावती, सुभावति, संगीता देवी, हरिमती,कुशमावती, रमावती, सवितादेवी, आदि महिलाएं शामिल रहीं।