रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर
रामकोला में सोमवार को विकाश खंड पर दर्जनों लोग बिहुली निस्फी निवासी अरुण तिवारी के नेतृत्व में बीडीओ प्रभारी बृजेश तिवारी को पत्र दिया पत्र मे बताया की ब्लॉक के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम सभाओं में इंटरलॉकिंग एवं नाली में ब्लाक के कर्मचारी द्वारा धाधली की जा रही अधिकारी विकासखंड में ही आवंटित कच्छ में ही बैठे मिलते हैं।
प्रत्येक अधिकारी अपना व्यक्तिगत मुंशी रखे हैं जिनके द्वारा परिवार रजिस्टर की नकल एवं मृत्यु प्रमाण पत्र आदि बनाने का कार्य विकास खंड में उनके आवंटन कच्छ में ही किया जाता है जिसके बदले मनमानी धन की वसूली की जाती है सरकारी नियमों के अनुसार ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारी को ग्राम पंचायत में रहकर विकास कार्य कराने एवं जनता की आवश्यकताओं का निस्तारण कराने के लिए है परंतु ऐसा नहीं हो रहा है ग्राम सभा विहुली निवासी अरुण तिवारी ने बताया कि यदि जनता का उत्पीड़न एवं मनमानी ढंग से कार्य करना तथा धन वसूली बंद नहीं हुआ तो 1 सप्ताह बाद धरना प्रदर्शन करने के लिए वाध्य होंगे।
इस दौरान सत्य प्रकाश, कृपाशंकर आदित्य पांडे, आशीष, विकास कुमार, शब्बीर, अकरम अली, सोनू, अरमान, शैलेश यादव, अभय चौरसिया, अनीस अंसारी, योगेंद्र कुमार, अमित चौहान, मिंटू तिवारी, अभिषेक भास्कर, अभिषेक तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।