नलखेड़ा- जिला प्रशासन के द्वारा आगर जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के उज्जैन, मंदसौर, इंदौर, गुना ,शिवपुरी, भोपाल के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया- इस रेस में विभिन्न आयुवर्ग के छात्र-छात्राओं की अलग-अलग 800 मीटर, 600 मीटर, 400 मीटर, 200 मीटर, 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता छात्र सेनाध्यक्ष श्री नागेंद्र जी गोस्वामी
व उनकी टीम के नेतृत्व में संपन्न हुई- इस प्रतियोगिता में शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय के नवाचारी स्काउट ईको और योग प्रभारी शिक्षक मांगीलाल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में 200 मीटर 14 से 16 आयुवर्ग की दौड़ में छात्रा कुमारी बुलबुल सूर्यवंशी ने प्रथम तथा कुमारी ज्योति मालवीय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया बेस्ट अनुशासन और सांत्वना पुरस्कार में भैया कान्हा बालचंद भिलाला ने प्रथम तथा आदर्श सहयोग व सांत्वना पुरस्कार में भैया राजेश भगवान से हैं
भिलाला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इस उपलब्धि पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी- श्री ठाकुर साहब, बीआरसी- श्री बंसिया साहब, चारों संकुल प्राचार्य, गुरुजनों, गुरु-माताओं तथा संस्था के शिक्षकों सहित ग्राम टीकोन के नागरिक को परिवारजनों ईस्ट मित्रों में खुशियां व्याप्त है।