आगर-मालवा खेल मध्यप्रदेश शिक्षा

एक कदम वर्दी की और…..डिफेंस एवं स्पोर्ट्स अकादमी बालक एवं बालिका वर्ग क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता संपन्न

आगर- जिला स्तरीय ओपन बालक एवं बालिका वर्ग क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता डिफेंस एवं स्पोर्ट्स अकादमी मध्यप्रदेश सह प्रशिक्षण केंद्र आगर मालवा के तत्वाधान में रविवार 25 दिसंबर को हेलीपैड ग्राउंड भेटखेड़ा बैजनाथ पर खिलाड़ियों के भारी उत्साह के साथ संपन्न हुई इसमें 800 मीटर की दौड़ में भैया देवेंद्र प्रथम अंकित सेठिया द्वितीय और हरिओम प्रजापत तृतीय स्थान पर रहे, इसी प्रकार 800 मीटर की ही रेस में बहिन अनुष्का प्रथम व बहिन निहारिका द्वितीय रही 600 मीटर की दौड़ में राहुल सिंह प्रथम राजवीर सिंह द्वितीय

तथा बालेश्वर तृतीय रहे 400 मीटर की दौड़ में भैया कालूराम प्रथम अर्जुन द्वितीय तथा भैया देवेंद्र गुर्जर तृतीय रहे , 200 मीटर की दौड़ में भेया विजयपाल प्रथम भैया नरेंद्र द्वितीय व कमल सिंह तृतीय रहे 200 मीटर बालिका वर्ग में कुमारी बुलबुल सूर्यवंशी प्रथम कुमारी ज्योति मालवी द्वितीय तथा कुमारी निकिता वर्मा तृतीय रही 100 मीटर की दौड़ में भैया शिवम प्रथम भैया संतोष द्वितीय तथा भैया रोनक तृतीय रहा बालिका वर्ग 100 मीटर में बहिन शिवानी प्रथम बहिन पायल द्वितीय रही इसी प्रकार 400 मीटर की रेस में भैया कृष्ण पाल सिंह प्रथम भैया देवांश सिंह द्वितीय और दीपक शर्मा तृतीय रहे।

इसी प्रकार आयु वर्ग अनुसार 200 मीटर की दौड़ में भैया प्रीतेश प्रथम भैया सचिन द्वितीय भैया वीरेंद्र तृतीय रहे 100 मीटर की रेस में भैया महेंद्र सिंह प्रथम भैया रणजीत सिंह द्वितीय व भैया युवराज सिंह तृतीय रहे तथा बालिका वर्ग में बहन कुमारी वर्षा प्रथम कुमारी सुहाना द्वितीय व कुमारी कोमल तृतीय रही इसी प्रकार 16 बालक- बालिका बेस्ट अनुशासन तथा 16 बालक – बालिका आदर्श सहयोग में सम्मानित हुए। इस आयोजन में उज्जैन जिले से नागदा तहसील के प्रतिभागी आगर जिले से बड़ोद, आगर ,नलखेड़ा, कानड़ अन्य जिलों में गुना, शिवपुरी, भोपाल, इंदौर और मंदसौर जिले के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आकाशवाणी एवं दूरदर्शन वार्ताकार कवि एवं गायक नवाचार शिक्षक स्काउट मास्टर सत्यमंगल मांगीलाल कुलश्रेष्ठ “अमन”, विशेष अतिथि भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ आगर मालवा के जिला सचिव श्री मनोज शर्मा जी व जिला संगठक श्री कालूसिंह वर्मा जी, श्री धर्मेंद्र जी चौधरी, श्री विनोद जी जाट, श्री किशोर सिंह राठौर थे कार्यक्रम में बहु संख्या में दर्शक गण एवं पालक गण भी उपस्थित थे। विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों के कर कमलों से ट्रॉफी ,मेडल व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए लखनऊ उत्तर प्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी हेतु योजना बद्ध निर्देश दिए गए उद्बोधन

और आभार प्रकट करते हुए मुख्य अतिथि श्री कुलश्रेष्ठ जी द्वारा जन-जन में इस कार्यक्रम के प्रति जन जागरण कर हर युवा छात्र/छात्राओं को इसमें जोड़ कर तन सबल – मन प्रबल – और हमारी भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा युवाओं के हित में किए जा रहे कार्यक्रमों में जुड़ कर हमे भारत का गौरवभाल कीर्तिमान स्थापित करना है इस दिशा में कार्य कर रहे छात्र सेनाध्यक्ष श्री नागेंद्र गोस्वामी जी के अथक प्रयासों की सराहना तालियों की गड़गड़ाहट से की सहयोगी संस्थाओं, मीडिया व संस्था के कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हुए मालवा माटी (लालमाटी) बाबा बैजनाथ – भारत माता के जयकारों के साथ सभा का विसर्जन किया।

About The Author

Related posts