17वें मालवीय समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में 17 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में
दिनांक 22 को मालवीय समाज का विवाह सम्मेलन भादवामाता में होगा।
नीमच। अखिल भारतीय मालवीय, मेहर (बलाई) समाज का 17 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन में 17 जोड़े का विवाह दिनांक 22 जनवरी रविवार को भादवामाता धर्मशाला में आयोजित होगा।
जानकारी देते हुए सम्मेलन समिति संयोजक अशोक खिंची पिपलिया मंडी,अध्यक्ष निर्भयराम सोलंकी प्रतापपुरा ने बताया है कि भादवामाता मालवीय बलाई समाज धर्मशाला में आयोजित होने वाले 17 वा आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन की आवश्यक तैयारियां पूरी कर दी गई हैं।
सम्मेलन समिति ने भादवामाता में होने वाले सम्मेलन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया। साथ ही तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की व समाजजनों को जिम्मेदारियां सौंपी।
भादवामाता में होने जा रहे 17वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ विधायक रामलाल मालवीय, विधायक महेश परमार तराना, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, अखिल भारतीय बलाई महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार इंदौर, अखिल भारतीय बलाई महासभा प्रदेश अध्यक्ष गोपालसिंह इंजिनियर अध्यक्ष जिला पंचायत सीहोर,आलोट पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत, तराना पूर्व विधायक बाबूलाल मालवीय,आगर-मालवा पूर्व विधायक लालजीराम मालवीय, नीमच पूर्व विधायक नन्दकिशोर पटेल, प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अजा विभाग राजेंद्र राधाकिशन मालवीय इंदौर, अखिल भारतीय बलाई समाज महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मराज प्रधान इंदौर, दीनदयाल सावनेर भोपाल ,खंडवा जिला पंचायत अध्यक्ष कंचन मुकेश तनवे, इंदौर जिला पंचायत अध्यक्ष रीना सतीश मालवीय, नागदा नगर पालिका अध्यक्ष
श्रीमती संतोष ओपी गहलोत, उज्जैन जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष करन कुमारिया, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव कमल चौहान उज्जैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा संगठन दिलीप बामनिया शाजापुर,युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंदल, महिला संगठन प्रदेश अध्यक्ष सीमा चौहान देवास, मंदसौर जनपद पंचायत पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल मालवीय, मंदसौर जिला पंचायत पूर्व सदस्य निहालचंद मालवीय, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री प्रवीण मांगरिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक खिंची पिपलिया मंडी, सुवासरा नगर पंचायत अध्यक्ष सविता डॉक्टर बालाराम परिहार, पूर्व अध्यक्ष श्यामुबाई रामसिंह मेहर सहित अनेक गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधिगणों के साथ मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के समाजजन शामिल होकर वर-वधु को शुभ आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
सम्मेलन को सफल बनाने में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले व्यक्ति, वर-वधु के परिजनों के साथ, इक्कावन सौ रुपए से अधिक सहयोग राशि सम्मेलन में प्रदान करने वाले समाज बन्धुओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
भादवामाता सामूहिक विवाह सम्मेलन संयोजक अशोक खिंची पिपलिया मंडी, अध्यक्ष निर्भयराम सोलंकी प्रतापपुरा, सचिव राधेश्याम सियार बरडिया, कोषाध्यक्ष कैलाश मालवीय प्रतापगढ़, सहसंयोजक जगदीश मालवीय लुनाहेडा,उपाध्यक्ष गोविंद बिलोदिया कुकड़ेश्वर, प्रकाश मालवीय जवासा, मालवीय बलाई समाज नीमच जिला अध्यक्ष गुड्डू भाई मालवीय,भादवामाता पुर्व सरपंच मथुरालाल मालवीय, महासचिव माखनलाल पंचोली, धर्मशाला पुर्व उपाध्यक्ष भेरुपसाद परमार मनासा, महासचिव प्रहलाद परिहार नारायणगढ़, सहसचिव मुकेश बामनिया जवासा, अखिल भारतीय बलाई महासंघ मंदसौर तहसील अध्यक्ष सुरेश चौहान जग्गाखेड़ी, मिडिया प्रभारी रामरतन आटेला मंदसौर, प्रभलाल सिहार बरडिया, पुष्कर मालवीय, रविन्द्र मालवीय सावन, डमरलाल बामनिया, राधेश्याम मालवीय, गोविंद मालवीय, कन्हैयालाल मालवीय,नीरज मालवीय,राकेश मालवीय,नवीन मालवीय जवासा,संगठन मंत्री कंवरलाल पंचोली भादवामाता, दौलतराम मालवीय,आदि अनेक समाज जनों ने सम्मेलन को सफल बनाने के अपील की है।
सम्मेलन को सफल बनाने के लिए मेहमानों एवं बारातियों के ठहरने की व्यवस्था पाटीदार समाज धर्मशाला भादवामाता में की गई है।
समाज जनों को भोजन व्यवस्था, टेंट व्यवस्था, वाहन पार्किंग, जल व्यवस्था, शोभायात्रा, स्वास्थ्य व्यवस्था, वेदी व्यवस्था, स्वागत, मंच व्यवस्था आदि अनेक विभिन्न समितियों का गठन कर जवाबदारिया सौंपी गई।
सम्मेलन में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से नशीले पदार्थ का सेवन करके नहीं आवे। अन्यथा उक्त व्यक्ति का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
17 नवदम्पत्ति जोड़े का गायत्री परिवार शांतिकुंज नीमच के द्वारा पाणिग्रहण विवाह संस्कार सम्पन्न करवाया जाएगा।
दिनांक 22 जनवरी रविवार को भादवामाता जी में मालवीय बलाई समाज के 17 जोड़े का 17 वा आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न होने जा रहा है।
सम्मेलन अध्यक्ष निर्भयराम सोलंकी प्रतापपुरा, सचिव राधेश्याम सिहार बरडिया,नीमच जिला अध्यक्ष गुड्डू भाई मालवीय नीमच, उपाध्यक्ष जगदीश मालवीय लुनाहेडा, गोविंद बिलोदिया कुकड़ेश्वर, अर्जुनसिंह मेहर सुवासरा, संरक्षक नारायण बोरना सुवासरा मंडी, संयोजक अशोक खिंची पिपलिया मंडी, प्रवक्ता अशोक मालवीय लुनाहेडा, महासचिव प्रहलाद परिहार नारायणगढ़ ने मालवीय बलाई समाज जनों से दिनांक 22 जनवरी रविवार को भादवामाता मालवीय बलाई समाज धर्मशाला में आयोजित होने वाले 17 वा आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में समाज जनों को आमंत्रित कर सम्मेलन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने का संकल्प लेकर सम्मेलन की सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।