कबीर मिशन समाचार,
रिपोर्टर अजीम खान ,
बक्सवाहा ब्लॉक , छतरपुर (म. प्र.) जिले के बक्सवाहा ब्लॉक की ग्राम पंचायत गढ़ोही में आज(17फरवरी) विकास यात्रा के तहत गौशाला भवन का शिलान्यास व लोकन्यार्पण किया गया तथा विकास यात्रा के कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी,जिला पंचायत सदस्य सांसद प्रतिनिधि करनसिंह लोधी,सांसद प्रतिनिधि सुनील मिश्रा,युवा मोर्चा संगठन अध्यक्ष दीपेंद्र परमार व सहयोगी हनुमत सिंह लोधी(जन सेवा मित्र)मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे।
कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम मां सरस्वती की वंदना की गई तत्पश्चात विधायक प्रद्युमन सिंह लोधी और अन्य अथितियों द्वारा गढ़ोही में नवनिर्मित गौशाला का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के चलते मुख्य स्थितियों के द्वारा ग्रामवासियों को विकास यात्रा के तहत शासन प्रशासन की कि चल रही, विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया जिसके अंतर्गत अथितियोंं ने ग्राम वासियों से लाड़ली बहन योजना,जीवन ज्योति,जल जीवन मिशन,गांव की बेटी , प्रतिभा किरण,विक्रमादित्य योजना,राष्ट्रीय कृषि विकास योजना आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की ।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गढ़ोही के सरपंच नंदराम यादव,पंचायत सचिव अशोक लोधी तथा गांव के अन्य लोगों की भी मौजूदगी रही कार्यक्रम के अंत में ग्रामवासियों द्वारा बताई गई विभिन्न समस्याओं को तुरंत निपटाया गया था और जिन लोगों के राशन कार्ड, संबल कार्ड, वोटर कार्ड आदि नहीं थे, सरपंच और सचिव कि सहायता से उनका तुरंत रजेस्ट्रेशन कराया गयाअतिथियों के द्वारा ग्रामवासियों को उनका साथ देने तथा विकास करने का भी भरोसा दिलाया गया ।