कबीर मिशन समाचार पत्र,
इंदौर मध्य प्रदेश,
ब्योरो चीप सुरेन्द्र सिंह,
इंदौर 17 फरवरी 2023 ,केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण भारत देश के व्यपारियों ओर नागरिकों पर बड़ा बैंको का कर्जा, कर्जा मुक्ति का अभियान वकील शाहनवाज चौधरी भारतीय जी गरीबों कर्जदाताओं के मसीहा बनकर संघर्ष जारी , दिल्ली से पूरे भारत देश में सभी राज्यों चलाया जा रहा कर्जा मुक्ति आभियान बकिल शाहनवाज चौधरी भारतीय जी ने इन्दौर में लाखो लोगो के फॉर्म भरे 12 फरवरी 2023 को ऑफिस एक गरीब मजदूर बेरोजगार होम लोन बिजनेश लोन और अन्य लोन कोई भी बैंक से फाइनेंस प्राईवेट बैंक हो ।

या सरकारी बैंकों का लॉक डाउन के कारण देश की सभी तरह के बिजनेश रोजगार बर्बाद होने के कारण प्राइवेट बैंक और भी अन्य बैको की किस्त न भरने के कारण बैंक वाले अन्य तरह की पेनल्टी लगाकर एक लाख के लोन को कई गुना ज्यादा बताकर कर्जदाताओ को परेशान लोन की वसूली करने वाले कर्मचारी गलत तरीके से व्यवहार कर रहे पर्सनल लोन बिजनेश लोन कार लोन घर का लोन को शाहनवाज चौधरी भारतीय जी ने कर्जदाताओं के दर्द को देखते हुए वित्त मंत्रालय भारत सरकार से मांग की है देश के उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया जा सकता है ।

लेकिन गरीब लोगो का कर्जा माफ क्यो नही किया शाहनवाज चौधरी भारतीय जी ने वित मंत्रालय को 2 लाख लोगो के फॉर्म भेजे गए हैं लेकिन सरकार को गरीबी के कर्जा माफ करने का स्टेप लेना ही पड़ेगा शाहनवाज चौधरी भारतीय जी आज पूरे भारत देश में हर गरीबों के मसीहा बनकर पूरे भारत देश में अभियान चलाया जा रहा है ओर ऑनलाइन कर्जा मुक्ति फॉर्म भरे जा रहे हैं शाहनवाज चौधरी भारतीय जी ने लाखो कर्जदारो की सुसाइड करने से बचाया है।
फेस बुक, इंस्टाग्राम , यू ट्यूब पर कर्जा मुक्ति की ट्रेनिंग को ले सकते है कर्जा माफ डालिए पूरे वीडियो आपके सामने आ जायेगे सभी वीडियो को देखकर बैंक वालो के दवाब से न डरें बात किजिए शाहनवाज चौधरी भारतीय जी से आप बात कर सकते है कर्जा मुक्ति संबंधित आप निशुल्क बात कर सकते है।
ब्रांच ऑफिस इन्दौर मध्य प्रदेश107 हीरा अपार्टमेंट 21 पालसिकर कॉलोनी जूनी इंदौर मध्यप्रदेश मध्य प्रदेशकेन्द्र आधिकारी एडवोकेट पवन नरवरिया भारतीय जी ।
फोन न.9479355352, 9009065352
More Stories
तहसीलदारों की सामूहिक हड़ताल… व्हाट्सएप ग्रुप से भी हुए बाहर
1 करोड रूपए की स्कॉलरशिप देकर मध्य प्रदेश सरकार ने भेजा ,इन्दौर की बेटी रोहाणी घावरी को पीएचडी करने के लिए जिनोवा…
अपने मीडिया को मजबूत करने के लिए केवल कबीर मिशन समाचार का ऐप डाउनलोड कराएं। प्ले स्टोर पर टाइप करें – Kabir Mission News और इंस्टाल करें