कबीर मिशन समाचार जिला ब्यूरो चीफ़ पवन परमार जिला देवास
सोनकच्छ। तहसील अंतर्गत शासकीय अमर शहीद राजाभाऊ महांकाल महाविद्यालय में शुक्रवार को जन साहस संस्था के माध्यम से एक दिवसीय जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसमें टीम के सागरमल मालवीय ने सभी से परिचय व जन साहस परिचय देते हुए सभी सदस्यों का परिचय दिया।
कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर संवाद को लेकर प्रदन्या ने सभी को मानसिकता के बारे विस्तार से बताया और महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर 7385154560 और मानसिक स्वास्थ्य के दुष्परिणाम और बचाव के बारे में उपायों को बताया गया। आगे शिरीन ने साइबर क्राइम के बारे में और बचाव के तरीके बतायें और अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 व मेरी ट्रस्ट लाइन नंबर 6363176363 को बताए।
वहीं जन साहस महिला हेल्पलाइन नंबर 180030002852 के बारे में सीमा झरोखा व पूजा परमार ने बताया। कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित महाविद्यालय स्टॉफ प्राचार्य डॉ अर्चना श्रीवास्तव, डॉ मीना कनासे, कल्याणी रावत, डॉ वंदना नामदेव, डॉ सीमा तारे, करुणा तिवारी, राहुल पाटीदार आदि का आभार टीम के विमल दिवाकर ने व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम की जानकारी सागरममल मालवीय द्वारा दी गई।
More Stories
आशा, उषा एवं आशा सहयोगी संयुक्त मोर्चा मप्र. द्वारा सभी ब्लॉक के जिला अस्पताल में 15 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर।
अपने मीडिया को मजबूत करने के लिए केवल कबीर मिशन समाचार का ऐप डाउनलोड कराएं। प्ले स्टोर पर टाइप करें – Kabir Mission News और इंस्टाल करें
नगर परिषद सोनकच्छ कार्यालय में अज्ञात व्यक्ति ने पेट्रोल डालकर लगाई आग। कुछ कागज जले, भवन के पास में रहने वाले रहवासियों ने बुझाई आग।