कबीर मिशन तहसील संवाददाता विनोद सोलंकी
माधव विश्वविद्यालय, पिंडवारा जिला, सिरोही (राज.) के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान की शोधार्थी श्वेता जोशी को उनका शोध कार्य पूर्ण करने पर विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गयी ।
उन्होंने अपना शोध कार्य विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. भारती एल. वाजा के निर्देशन में पूरा किया है। उनका रिसर्च टॉपिक बिब्लिओमेट्रिक स्टडी ऑफ़ सिलेक्टेड इंडियन एग्रीकल्चर जर्नल्स : साइटेशन एनालिसिस 2015-2019 रहा है।
इस अवसर पर माधव विश्वविद्यालय के चांसलर प्रो. डॉ. एस. एन. शर्मा , रजिस्ट्रार डॉ. बी. के. चतुर्वेदी शोध अधिष्ठाता डॉ. पवन कुमार , कला संकाय के अधिष्ठाता डॉ. गीता सक्सेना एवं शोध निर्देशक डॉ. भारती एल. वाजा ने शोधार्थी श्वेता जोशी को बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।