रतलाम शिक्षा

यशवंत सिंह सिप्रे को पीएचडी की मिली उपाधि

कबीर मिशन तहसील संवाददाता विनोद सोलंकी

माधव विश्वविद्यालय, पिंडवारा जिला, सिरोही (राज.) के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के शोधार्थी यशवंत सिंह सिप्रे को उनका शोध कार्य पूर्ण करने पर विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गयी ।

उन्होंने अपना शोध कार्य विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. भारती एल. वाजा के निर्देशन में पूरा किया है। उनका रिसर्च टॉपिक कॉन्सेपचुअल स्टडी ऑफ़ डिजिटल डिवाइड ऑफ़ सिलेक्टेड इंजीनियरिंग कॉलेजेस : स्पेशल रिफरेन्स टू एम. पी. स्टेट रहा है।

इस अवसर पर माधव विश्वविद्यालय के चांसलर प्रो. डॉ. एस. एन. शर्मा , रजिस्ट्रार डॉ. बी. के. चतुर्वेदी शोध अधिष्ठाता डॉ. पवन कुमार , कला संकाय के अधिष्ठाता डॉ. गीता सक्सेना एवं शोध निर्देशक डॉ. भारती एल. वाजा ने शोधार्थी यशवंत सिंह सिप्रे को बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

About The Author

Related posts