विदिशा जिले की निम्न तहसील तहसील सिरोंज आमा ढाना ,परसौरा,चंदाढाना, बनिया ढाना,इकोदिया,देहरी, आजमनगर,बेरखेड़ी, राजाखेड़ी,राय खेडी उनारसी सहित तहसील नटेरन नाराणपुर चक्क,महु ,घोघरा,मोमानखेडी,निपानिया,नागौर,सांगुल खडेर ,ऐचदा सेऊ पीपलखेड़ा में तेज आंधी से फसल हुई अड़ी तहसील बासौदा अम्बानगर,मालीखेडी सहित आसपास के अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में 4:05 बजे के लगभग अचानक तेज आंधी चलने लगी देखते ही देखते तेज आंधी के साथ बारिश हुई ओलों ने जमकर तबाही मचा दी गेहूं चना धनिया सरसों इत्यादि लगभग 45 मिनिट ओले गिरे 100% नुकसान इकोदिया बनियाढाना चंदाढाना देहरी आजमनगर किसानों की 100 परसेंट फसल नष्ट हो चुकी किसान आशा लगाए बैठे थे अचानक हुई बारिश ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया अचानक हुई इस ओलावृष्टि ने तबाही तबाही मचा दिया बहुजन समाज पार्टी मांग करती है। प्रशासन से ओलावृष्टि के सात वर्षा होने से फसले खराब होने का नुकसान का सर्वे जल्द से जल्द कराया जाये किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए ताकि किसानों की आत्मा संतुष्ट हो सके बसपा के नेता महाराज सिंह दिवाकर पूर्व प्रत्याशी विधानसभा शमशाबाद प्रशासन से मांग करते हैं।किसानों को उचित मुआवजा एवं बीमा राशि दिया जाए जल्द से जल्द किसान किसान आशा लगाए बैठे थे फसल देखकर बच्चों की शादी तय कर रखी थी अब किसान फसल से मोहताज हो गया
विदिशा से तेज चली हवा बारिश ओलावृष्टि से फसल हुई चौपट
नटेरन से कबीर मिशन समाचार पत्र भुपत जटाव की रिपोर्ट
You Might Also Like
TAGGED:
#Kabir Mission News, Today news, आज के समाचार, मध्य प्रदेश
vijay singh bodana