जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव,
कबीर मिशन समाचार पत्र,
कुशीनगर उत्तर प्रदेश। नदियों की स्वच्छता अभियान के सहभागी बनें, पारस नाथनदियां प्राचीन समय से भारत की समृद्धि की रीढ़ : डा0 हरिओम मिश्रकसया, कुशीनगर।प्रदेश सरकार के निर्देश पर सामाजिक वानिकी वन प्रभाग कसया द्वारा 16 मार्च से चल रहे गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का समापन प्राथमिक विद्यालय विशम्भरपुर में नदियों को स्वच्छ रखने के संकल्प के साथ हो गया।
क्षेत्रीय वनाधिकारी अखिलेश दुबे के निर्देश पर गंगा स्वच्छता पखवाड़ा पर आयोजित जागरूकता गोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुये फारेस्ट एसआई पारस नाथ ने गंगा स्वच्छता पखवाड़ा पर अपनी बात रखते हुए कहा कि सरकार ने नदियों की स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया है। अभियान के सहभागी बनें हम।
नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान के सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण तभी होगा जब प्राकृतिक स्वच्छता पर ध्यान दिया जाए। धरती पर नदियां जीवन रेखा है। नदियां प्राचीन समय से भारत की समृद्धि की रीढ़ रहीं हैं लेकिन बढ़ते प्रदूषण से इन नदियों के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया है। इनकी स्वच्छता की जिम्मेदारी सबकी है। सरकार नदियों की स्वच्छता के अभियान चला रही है लेकिन हमारा भी कर्तव्य बनता है कि गंदे नालों का पानी, किसी भी तरह का अपशिष्ट पदार्थ, केमिकल नदियों में न जाय।
सघन पौधरोपण और उनका संरक्षण किया जाय। इसके प्रति जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करना होगा। इसी क्रम में शिक्षक संतोष कुमार गोंड, चन्द्रपाल सिंह ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुआ। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमर प्रकाश पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर बच्चों को अतिथियों ने अंकपत्र वितरित किया। इस दौरान आलोक तिवारी, संतोष यादव, परशुराम तिवारी सहित शिक्षक बच्चे मौजूद रहे।