जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव,
कबीर मिशन समाचार पत्र/ कप्तानगंज
कुशीनगर उत्तर प्रदेश। रामकोला, कुशीनगर।शुक्रवार को, सीओ खड्डा संदीप वर्मा के नेतृत्व व प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह मय पुलिस टीम के द्वारा वांछित/ वारंटी अभियान में विगत दिनों टेकुआटार में हुए दिन दहाड़े हत्या का वांछित
अभियुक्त आदित्य मद्धेशिया पुत्र लक्षमण मद्धेशिया सा0 टेकुआटार बाजार डीह टोला थाना रामकोला जनपद कुशीनगर उम्र करीब 19 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 112/2023 धारा147/148/323/504/506/452/352/302/397 भादवि व 3(2) 5 एससी/एसटी एक्ट व 3(1) द 3(1) ध एससी/एसटी एक्ट थाना रामकोला जनपद कुशीनगर गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में .थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह ,उ0नि0 मृत्युंजय सिंह,का0 शिवा सिंह,का0 अरविन्द यादव ,का0 शिव बदन यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
More Stories
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने वैदिक मंत्रोचार कर कार्यभार ग्रहण किया
जन सुनवाई कक्ष का एसपी धवल कुमार जयसवाल ने किया लोकार्पण
कप्तान धवल कुमार जसवाल ने मन्दिर का पूजा अर्चना कर किया लोकार्पण किया