अज़ीम खान कबीर मिशन समाचार सागर । (राष्ट्रीय जजमेंट) संवाददाता के अनुसार, संभागीय जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों को सागर जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक का नाम मालूम नहीं है। जिसका अंदाजा दिनांक 2 अप्रैल को संभागीय जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट को देखने से लगाया जा सकता है। जनसंपर्क विभाग द्वारा संभाग के सेवानिवृत्त संभागायुक्त मुकेश शुक्ला की सेवानिवृत्त पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर एक प्रेस नोट जारी किया गया।
जिसमें सागर के नवागत पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी को बार-बार अखिलेश तिवारी नाम से संबोधित किया गया है। जबकि नवागत पुलिस अधीक्षक का नाम अभिषेक तिवारी है जिसे जनसंपर्क विभाग अपने प्रेस नोट में अखिलेश तिवारी बता रहा है। शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लेकर संभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी होती है कि वह सही एवं सटीक जानकारी मीडिया को उपलब्ध कराएं।
परंतु जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों की निष्क्रियता एवं लापरवाही के चलते प्रेस को जारी प्रेस नोट में लगातार त्रुटि सामने आ रही है। जिस पर मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है।