कबीर मिशन समाचार।
नीमच 3 अगस्त। आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रमुख नवीन कुमार अग्रवाल ने आज नीमच जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर एवं आरटीआई के माध्यम से जानकारी चाही है कि वर्तमान में नीमच जिले में अधिकांशतः शासकीय कार्यालयों पर प्राइवेट कंपनियों के संबंधित कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी के पदनाम के साथ प्राइवेट कंपनियों के भी नाम होर्डिंग में उल्लेखित है । इस संबंध में माननीय कलेक्टर महोदय से निम्न बिंदुओं पर जानकारी चाही गई है ।क्या शासकीय कार्यालयों पर प्राइवेट कंपनियों के साथ होर्डिंग का कोई अनुबंध शासन के साथ हुआ है या शासन द्वारा इस संबंध में कोई पत्र जारी किया गया है। क्या शासकीय कार्यालय पर जहां आम नागरिक न्याय की उम्मीद लेकर आता है और वहां पर प्राइवेट कंपनियों के बोर्ड देखता है तो क्या उसे न्याय मिलने की उम्मीद होगी जिस तरीके से शासकीय कार्यालयों पर होर्डिंग लगे हैं उस प्रकार के होल्डिंग्स जब कोई संस्था लोन लेती है तो उसे दर्शाने के लिए उन पर इस प्रकार के साइन बोर्ड लगाए जाते हैं तो क्या नीमच जिले में इंन शासकीय कार्यालयों पर भी कोई लोन इन कंपनियों से लिया गया है। और अगर इन शासकीय कार्यालयों पर प्राइवेट कंपनियों से कोई लोन लिया गया है तो नीमच जिले में कुल कितना लोन लिया गया है बताने का कष्ट करें। क्या आने वाले समय में शासकीय कार्यालयों का भी प्राइवेटाइजेशन करने का कोई विचार मध्य प्रदेश शासन का है। क्या इस प्रकार के होल्डिंग लगाने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा जी गई है।
पत्र में उल्लेखित किया गया है कि जिस प्रकार का एक होल्डिंग जावद तहसील कार्यालय की बिल्डिंग पर बी लगा हुआ है जिस पर अनुविभागीय अधिकारी जावद के साथ एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का नाम भी होल्डिंग पर दर्शाया गया है जिस प्रकार से जिले में अन्य शासकीय कार्यालयों पर भी इसी प्रकार के होल्डिंग्स विभिन्न प्राइवेट कंपनियों के नाम के साथ संबंधित कार्यालय के पद नाम सहित दर्शाए गए हैं।
पत्र के माध्यम से कलेक्टर महोदय से निवेदन किया गया है कि उपरोक्त बिंदुओं पर कृपा कर स्थिति स्पष्ट करने का कष्ट करें।