कबीर मिशन समाचार ।
राजकुमार 7089513598
जबलपुर | जबलपुर संपर्कक्रांति ट्रेन के एसी कोच में यात्री सीट पर पेशाब करने वाले रेल कर्मचारी को जबलपुर रेल मंडल प्रबंधक ने सस्पेंड कर दिया है। मामले की गंंभीरता को देखते हुए घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं।नौकरी से किया जा सकता है बर्खास्त।मैकेनिकल विभाग में कार्यरत आरोपित कर्मचारी को एसएस फाइव मेजर चार्ज शीट थमाई गई है, जिसमें जांच में बाद दोषी पाए जाने पर कर्मचारी को नौकरी से भी बर्खास्त किया जा सकता है।
इधर रेलवे जांच कर रही है कि वीडियो किसने बनाया और अब तक जारी क्यों नहीं किया। वहीं ट्रेन में सफर कर रहा कर्मचारी अवकाश पर था या नहीं।मामला संपर्क क्रांति ट्रेन के एसी कोच में मैकेनिकल विभाग में ओएस दशरथ रैकवार ने चलती ट्रेन में यात्रियों की सीट पर पेशाब कर दी थी। मामला जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन ट्रेन में 9 अगस्त की रात को हुआ।
रेल कर्मचारी ट्रेन के एसी कोच बी 6 में सवार होकर जबलपुर से निजामुद्दीन की यात्रा कर रहा था। घटना के वक्त सभी यात्री सो रहे थे। इस वजह से कर्मचारी की इस हरकत का विरोध नहीं हुआ। हालांकि इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने कर्मचारी की इस हरकत का वीडियो बना लिया था जो अब सामने आया है।