कबीर मिशन समाचार धार से मयाराम सोलंकी रिपोर्ट
धार जिले में मध्य प्रदेश में स्नेह यात्रा 16 अगस्त से प्रारंभ होकर 25 अगस्त को धरमपुरी विकासखंड पहुंची। यह यात्रा ग्राम एकलरा बुजर्ग से शुरू होकर पगारा, धरमपुरी, निमोला, खलघाट, पीपल्दा गड़ी, धामनोद, बिखरोंन, सुंद्रेल होते हुए डहिवर पहुंची। रात्रि विश्राम करते हुए लगभग 500 किलोमीटर की यात्रा तय कर हजारों लोगों तक समरसता का भाव जागृत करते हुये नालछा विकास खंड की ओर प्रस्थान करते हुए जन मानुष को स्नेह का संदेश देकर समाप्ति की ओर बढ़ेगी।
इस यात्रा में महामंडलेश्वर (मांडव चतुर्भुज श्री राम मंदिर )श्री श्री 1008 डॉक्टर श्री नरसिंह दास जी महाराज, महंत श्री मदन शरण दास जी महाराज, महंत श्री कृष्णदास जी महाराज, महंत श्री त्रयंबकेश्वर जी महाराज, महंत श्री जीवन दास जी महाराज, श्री विक्रम जी महाराज, पंडित श्री महेंद्र जी शर्मा, पंडित श्री भारत शास्त्री, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद धार से जिला समन्वयक श्री नवनीत रत्नाकर,श्री रामचंद्र मिशन (हार्टफुलनेस) से श्री हाकम सिंह ठाकुर, श्री बाबूलाल पाटीदार, धार से समाजसेवी श्री नवनीत जैन, गायत्री परिवार के जिला प्रभारी श्री प्रभाकर सोनोने एवम समस्त गायत्री परिवार, जन अभियान परिषद धरमपुरी की ब्लॉक समन्वयक श्रीमती कविता ठाकुर, समस्त मेंटर सचिन पटवा, धर्मेंद्र ठाकुर, मुकेश सोलंकी, दलपत मुवेल, राम पटेल, नवाकुर सस्थान से पंकज मलतारे, गणेश यादव,सुरेश गिरवाल,मंगल सिंह बर्मन,प्रस्फुटन सस्थां से प्रदीप पटवा, प्रशांत शर्मा, प्रवीण राठौड़ शामिल रहे। सत्संग के पश्चात सभी के साथ सहभोज हुआ।
इस यात्रा के दौरान समस्त ग्रामवासी, पंचायत प्रशासन, पुलिस प्रशासन, जनपद पंचायत का विशेष सहयोग रहा। इस यात्रा ने जन जन तक समरसता का भाव जागृत कर जन मानुष को एकता के सूत्र में बांथ दिया । यह यात्रा ऐतिहासिक यात्रा है, ऐसा हर ग्रामीण जन का कहना है। यह जानकारी मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद धार के जिला समन्वयक नवनीत रत्नाकर ने दी।