भिंड मध्यप्रदेश

मालनपुर- थाना प्रभारी उमरी ने लगाई बच्चो की पाठशाला, कराया पुलिस की कार्य प्रणाली से अवगत

कुशल जैन संवाददाता मालनपुर

थाना प्रभारी उमरी निरीक्षक रविंद्र शर्मा द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनीष खत्री जी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव पाठक जी तथा एसडीओपी मुख्यालय श्रीमती पूनम थापा जी के निर्देशन में शासकीय विद्यालय उमरी में बच्चों के साथ किया संवाद, संवाद के दौरान बच्चों को घायलों की मदद करने हेतु एंबुलेंस बुलाने के लिए 108 नंबर पुलिस सहायता के लिए 100 नंबर तथा महिला हेल्पलाइन नंबर से भी कराया अवगत

साइबर जागरूकता के संबंध में बच्चो से किया संवाद,साइबर फ्रॉड , वर्तमान में साइबर फ्रॉड के तरीकों, हैकिंग, फिसकिंग के संबंध में बच्चो को कराया अवगत मोटर व्हीकल एक्ट के नियमो की जानकारी देकर परिजनों को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाने के प्रेरित करने हेतु बच्चो से की अपील, संवाद के दौरान प्रधान अध्यापक जितेंद्र तोमर, प्रधान आरक्षक आशीष तिवारी, कुलसुमन, आरक्षक परशुराम रावत, संतोष जाट उपस्थित रहे

About The Author

Related posts