कबीर मिशन समाचार
उज्जैन मध्यप्रदेश
घर घर तिरंगा और करें मतदान – डा.प्रेम सूर्यवंशी
मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र माया यादव ने लोकतंत्र का आधार मतदाता को बताते हुए कहा कि हमें बिना किसी प्रलोभन के मतदान करना चाहिए। शासकीय महाविद्यालय माकड़ोंन के प्राचार्य डा.अनिल कुमार दीक्षित के निर्देशन में महाविद्यालय द्वारा ग्राम लिंबादित में डा.प्रेम सूर्यवंशी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के कैंपस एंबेसडर विशाल जाल ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा की 18+ नागरिकों को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाना चाहिए। सोना मालवीय ने कहा कि सभी मतदाताओं को अपना मतदान करना चाहिए।
राजेश अंबोदिया ने मतदान मशीन के बारे में जानकारी दी आओ मिलकर अलख जगाए सत प्रतिशत मतदान करें
कार्यक्रम में ग्राम लिंबादीत के नागरिकों के साथ साथ बीएलओ श्री वासुदेव पाटीदार और श्री हरीश चंद्र प्रजापति ने मतदाताओं को नाम जुड़वाने की जानकारी दी सरपंच प्रतिनिधि श्री बेनसिंग चौहान ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि ग्राम लिंबादित में शत प्रतिशत मतदान का रिकार्ड अपनी पंचायत के नाम होना चाहिए, मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र माया यादव ने लोकतंत्र का आधार मतदाता को बताते हुए कहा कि हमें बिना किसी प्रलोभन के मतदान करना चाहिए।
भारतीय संविधान भाग 15 आर्टीकल 326 के तहत भारत के सभी 18+ योग्य नागरिकों को भारत के निर्वाचन में मतदान करने का अधिकार दिया गया है, हमें भारत के संविधान का अध्ययन करना चाहिए। पंचायत सचिव श्री विक्रम सिंह जाट ने कार्यक्रम में आभार व्यक्त किया। जानकारी मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र माया यादव ने दी।