कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मध्यप्रदेश
आगर – जिले मे आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष बाबूलाल मालवीय व सभी पदाधिकारियों ने मिलकर समाज सेवक इंजीनियर श्री मोहन बोड़ाना का नामांकन दाखिल किया और आगे बाबूलाल मालवीय ने बताया की उक्त उम्मीदवार उच्च शिक्षा प्राप्त व्यक्ति है
और खुद की जाति के करीब बीस हजार मतदाता है । मोहन बोड़ाना बागरी समाज का प्रतिनिधित्व करते है और क्षेत्र के सारे समाज के लोग मोहन बोड़ाना के साथ है । आगमी दिनों मे किसानो, मजदूरों, व्यापारियों एवं महिलाओ तथा स्टूडेंट्स का जो हक़ भाजपा ने छीना है । उस हक़ और सम्मान को वापस दिलाया जायेगा। आगर मे रेल लाई जाएगी, किसानो के लिए स्वामिनाथन रिपोर्ट लागू की जाएगी, तथा क्षेत्र को उन्नति की और ले जाने मे कोई कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे।
नामांकन दाखिल करते समय कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें संजय मालवीय, विकास शर्मा,इश्वर अजमेरिया, राहुल गुर्जर, रमण लाल परमार, नविन गुजराती, विक्रम लाल जमादार, गोपाल जी परमार, विष्णु अहिरवार, कमल मालवीय, भगवान सिंह गुर्जर, अजय मालवीय, श्याम यादव, लालसिंह गुर्जर, रामेश्वर जमादार, जगदीश जमादार, आदि सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
इन्हें भी पढ़े :
भोपाल- डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे इस्तीफा मंजूर होने के बाद बैतूल से लड़ेंगी इस पार्टी से चुनाव
MP. दलित पत्रकार को मीडिया कवरेज करने से रोकने वाले पर SC/ST Act के तहत मामला दर्ज
MP CHO Vacancy 2023: मध्यप्रदेश में 980 सीएचओ की भर्ती प्रकिया प्रारंभ, Apply Online