कुशल जैन पत्रकार मालनपुर जिला भिंड
मालनपुर/औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित जमना ऑटो इंडस्ट्रीज ने स्वस्छता अभियांन के तहत सूखा एवं गीला कचरा के लिए सरकारी स्कूल मालनपुर, हरीराम का पुरा, सिंगवरी , औषधलय एवं नगर परिषद आदि में डस्टबिन वितरित किए। कंपनी के सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के अंतर्गत यह वितरन किया गया.
साथ ही जागरूकता के लिए बच्चों एवं आम जन को भी सूखा और गीला कचरे के बारे में बताया गया। उपरोक्त अभियान कंपनी के महा प्रबंधक एन एम क्यू सम्सी जी के मार्ग दर्शन मे सामाजिक दायित्वों के निर्वाहन के संयोजक जगत सिंह निरंजन के द्वारा किया गया l
जहाँ डस्टबिन दिये गये वहां उपस्थित लोगों ने शपथ ली की डस्टबिन का पूरी तरह उपयोग करेंगे एवं अपने परिसर की सफाई रखेंगे। इस अवसर पर कंपनी के सीएसआर हेड जगत सिंह निरंजन ने कहा कि जँहा भी अच्छी साफ सफाई होती है वहाँ कर्मचारियों की उत्पादकता बढ़ जाती है। मन प्रसन्न रहता है। बीमारियों पर नियंत्रण रहता है। कंपनी द्वारा किये जा रहे समाज के हित के कार्यो की सभी ने भूरि भूरि प्रसंसा कर रहे हैं एवं अनुरोध भी कर रहे हैं कि ऐसे कार्य भविष्य मे भी करते रहे।