कबीर मिशन समाचार जिला देवास सोनकच्छ।
देवास | नगर के समाजसेवी व पूर्व पार्षद शंकरलाल मालवीय (65वर्ष) का बुधवार-गुरूवार मध्यरात्रि को दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया। श्री मालवीय स्व. राजाराम मालवीय के सुपुत्र एवं देवकरण मालवीय, सूरजसिंह मालवीय एवं भारतसिंह मालवीय के बड़े भाई तथा पवन मालवीय के पिता श्री थे। वे नगर परिषद सोनकच्छ के पूर्व पार्षद, बलाई समाज समिति सोनकच्छ के सदस्य व सामुहिक विवाह समिति के पदाधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी रहे है। उनके द्वारा बलाई समाज की निर्माणाधीन धर्मशाला में भी सहयोग रहा है। श्री मालवीय समाजसेवी, निडर व स्पष्टवादी व्यक्तित्व के धनी थे। कुशल नेतृत्व क्षमता से समाजिक कार्यो में हमेशा उनकी भूमिका अग्रणी रहती थी।
समाजहित में श्री मालवीय द्वारा किए गए कार्यो से समाज को हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी। गुरूवार को नगर के डाक बंगला रोड़ स्थिति निवास से अंतिम दर्शन यात्रा निकाली गई जिसमें नगर व क्षेत्र के सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए। शमशान घाट पर शोकसभा आयोजित की गई। शोकसभा में सूरजसिंह ठाकुर, पवन वर्मा, फूलसिंह मालवीय जावर, देवेन्द्र जोशी, ओमप्रकाश परमार, महेन्द्र यशोना, सौदानसिंह ओड़, अमरसिंह मालवीय, पूरणलाल सोलंकी, प्रहलादसिंह मालवीय, मेहरवानसिंह बिजोनिया, रवीन्द्र दांगिया, करणसिंह मालवीय, हरिसिंह सिसोदिया, महंत मनोहर दास महाराज सहित अन्य सैकड़ों लोग शामिल हुए जिन्होंने शब्दों से दिवंगत आत्मा को श्रद्वांजली अर्पित की। अंत में दो मिनिट का सामुहिक मौन रखकर सैकड़ों लोगों ने भावभिनी श्रद्वांजली दी।