कबीर मिशन समाचार पत्र
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर
गरोठ– ग्राम टुगनी में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित तिलकराज शास्त्री के मुखारविंद से 18 दिसंबर से 24 दिसंबर तक सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। भव्य जलयात्रा के साथ हुईं भागवत कथा प्रारंभ हुईं, जिसमे सैंकड़ों महिलाओं द्वारा कलश सिर पर धारण कर गांव में भ्रमण किया । जलयात्रा हिंगलाज माताजी मंदिर से कथा स्थल तक पहुंची।
कथावाचक पंडित तिलकराज शास्त्री महाराज श्री धाम वृंदावन पिंछला वाले द्वारा कथा का वाचन किया गया, जिसमे शास्त्रीजी ने सभी से नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई और भागवत की महिमा के विषय में बताया गया। कथा दिनांक 18 से 24 दिसंबर तक चलेगी जिसमे 20 दिसंबर को शिव चरित्र महिमा का वर्णन किया जायेगा।