मध्यप्रदेश राजगढ़

विकसित भारत संकल्प यात्रा में कोई भी पात्र हितग्राहीयोजनाओं के लाभ से वंचित न रहे- कलेक्टर

यात्रा के कार्यक्रम स्थलों पर छाया, पानी का इंतजाम हो

यात्रा संचालन में लापरवाही मिलने पर होगी संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई -कलेक्टर

राजगढ 18 दिसम्‍बर, 2023
अभी तक लाभ से वंचित रहे हितग्राहियों को केन्द्र अथवा राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने एवं आमजन को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देष्य से जिले में 16 दिसम्बर से आयोजित की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के सुव्यवस्थित संचालन के लिए कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सोमवार को आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि यात्रा के कार्यक्रम स्थालों पर आमजन की सुविधा के लिए छाया एवं पेयजल के इंतजाम किए जाए। यात्रा के दौरान संबंधित विभागों का मैदानी अमला मौजूद रहे। यात्रा से संबंधित क्षेत्र में आगमन की मुनादी के माध्यम से पूर्व सूचना दी जाए।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि यदि किसी स्थान पर लोगों को यात्रा की पूर्व सूचना नहीं मिली है, तो वहां जिम्मेदार कर्मचारी के विरूद्ध कार्रवाई की जाए एवं पुनः यात्रा का कार्यक्रम आयोजित कराया जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान हितग्राहियों को मिल रहे लाभों की दैनिक मॉनिटरिंग की जाए। जहां शिकायतें मिल रहीं उनका भी निराकरण किया जाए। सभी संबंधित विभागों के अधिकारी यह सुनिश्चित करें यात्रा के दौरान कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रहे।

कलेक्टर कर रहे हैं, सतत् निगरानी
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हो रही यात्रा की कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित सतत़़ निगरानी कर रहे है। कलेक्टर श्री दीक्षित प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर यात्रा से ग्रामीणों को मिल रहे लाभों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
किया जा रहा है ड्रोन प्रदर्शन यात्रा के दौरान कृषि विभाग द्वारा ड्रोन के माध्यम से कीट नाशक एवं उर्वरक छिड़काव की उच्च तकनीकी का भी प्रदर्शन किया जा रहा है, ताकि किसान इस तकनीकी के उपयोग को अपना सकें। इसके अलावा कृषकों को प्राकृतिक खेती एवं अन्य उन्नत कृषि तकनीकियों की भी जानकारी दी जा रही है।

स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन
विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के साथ-साथ कार्यक्रम स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है। साथ ही आयुष्मान कार्ड पंजीयन के शिविर भी लगाए जा रहे हैं।
नामंतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण हो

कलेक्टर श्री दीक्षित ने आर.सी.एम.एस. में दर्ज प्रकरण की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले में लंबित नामंतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों का त्वरित गति से निराकरण किया जाए। उन्होंने अपर कलेक्टर को प्रतिदिन इस कार्य के प्रगति की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं।
सी.एम. हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतो का संतुष्टि पूर्ण निराकरण हो कलेक्टर श्री दीक्षित ने सी.एम. हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण के लिए भी अधिकारियों को पाबंद किया है। उन्होंने कहा है कि सीएम हेल्‍पलाईन में लंबित शिकायतों का तत्परता से निराकरण सुनिश्चित किया जाए।

सिंचाई पाईप लाईन तोडने पर होगी कार्रवाई
कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि सिंचाई पाईप लाईन तोडने वालों पर सख्त कारवाई की जाए। किसी भी स्थान पर पेयजल स्त्रोतों का दुरूपयोग न हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अक्षय तेम्रवाल, अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मण्डराह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

About The Author

Related posts