जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कवीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
रामकोला पुलिस ने बीती रात को गस्त पर निकलने के दौरान परसिया गांव के समीप पम्पिंग सेट मशीन चोरी करते समय एक चोर को पकड़ लिया जिसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया
कोहरे की वजह से आये दिन चोरी की घटना को देखते हुए रोज की भांति रामकोला थानाध्यक्ष राजू सिंह बीती रात मय फ़ोर्स के साथ गस्त करने निकले थे कि खोटही गांव के परसिया गांव के नजदीक पहुंचे थे कि एक युवक रात में पम्पिंग सेट मशीन लेकर जा रहा था जिसको रोकने का प्रयास किया तो युवक भागने लगा पुलिस ने युवक को पकड़ कर पूछ ताछ किया तो युवक ने अपना नाम राजाराम मौर्या पुत्र पुर्नवासी मौर्या उर्फ़ भुल्लू निवासी खोटही टोला परसिया थाना रामकोला बताया जो चोरी का पम्पिंग सेट मशीन जिसकी कीमत लगभग चालीस हजार रूपये की थी चुरा कर ले जा रहा था पुलिस ने युवक को पकड़ कर थाना लाया जिसके विरुद्ध धारा 379, 411/34 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर युवक को जेल भेज दिया गया।