उज्जैन 19 जनवरी। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पूर्व आयोजित उत्सव के अंतर्गत विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगोली के माध्यम से 500 वर्षों के इतिहास और राम मंदिर के साथ भगवान श्रीराम को प्रदर्शित किया।
पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला में विद्यार्थियों द्वारा रंगोली से उकेरी प्रतिकृति का अवलोकन कर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार पाण्डेय ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने जीवन में भगवान श्री राम को आत्मसात करना चाहिये।
कुलानुशासक प्रो.शैलेन्द्र कुमार शर्मा, विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो.सत्येन्द्र कुमार मिश्रा, पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला के समन्वयक डॉ.सुशील कुमार शर्मा और संकाय सदस्य डॉ.अजय शर्मा ने भी उद्बोधन देते हुए विद्यार्थियों को भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया।
क्रमांक 0173 अनिकेत/जोशी