उज्जैन मध्यप्रदेश

उज्जैन। बसें निर्धारित स्टाप पर ही रूककर सवारियों को उतारे और चढ़ाये, कलेक्टर ने आरटीओ को बस ऑपरेटरों की बैठक लेकर प्लान तैयार करने के निर्देश दिये

उज्जैन 19 जनवरी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा ने संयुक्त रूप से बैठक लेकर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि बसें निर्धारित स्टाप पर ही रूककर सवारियों को उतारने और चढ़ाने का प्लान तैयार करने के लिये बस ऑपरेटरों की शीघ्र बैठक ली जाये। उन्हें निर्देशित किया जाये कि सवारियों को बस में बैठाने एवं उतारने का निर्धारित स्टाप होना चाहिये। बस वाले कहीं भी किसी भी स्थान पर बस को रोककर सवारी बैठाने और उतारने का कार्य न करें।

इससे यातायात प्रभावित होता है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि देवासगेट बसस्टेण्ड पर कौन-सी बसों की परमिशन है और कौन-सी नहीं, इसकी भी समीक्षा की जाना चाहिये। इसी तरह मन्नत गार्डन के उधर भी व्यवस्था व्यवस्थित होना चाहिये। आरटीओ श्री संतोष मालवीय ने अवगत कराया कि शहर में दो बसस्टेण्ड हैं- नानाखेड़ा एवं देवासगेट। इसके बावजूद बस ऑपरेटर सवारियों को बैठाने एवं उतारने के लिये जगह-जगह स्टाप करते हैं। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने आरटीओ से इस सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर पूर्व में इस आशय के क्या निर्देश हैं, की जानकारी प्राप्त की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना, एडीएम श्री अनुकूल जैन, एसडीएमद्वय श्री एलएन गर्ग व श्री अर्थ जैन एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

About The Author

Related posts